Wednesday, 17 February 2021

60 दिनों मे 3312 वरासत करके डुमरियागंज तहसील जिले मे टाप पर

 राकेश दूबे( सहसम्पादक)

एसडीएम त्रिभुवन प्रसाद ने लापरवाही पर जारी किया चेतावनी

 डुमरियागंज ।तहसील अंतर्गत वरासत अभियान 17 दिसंबर से अब तक कुल 3312 वरास्ते हो चुकी हैं।3312 किसानों के मृतकों के वारिसों की विरासत हो चुकी है जो जिले में अन्य तहसीलों से सर्वाधिक हैं।शासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि वरासत अभियान जो पहले 15 फरवरी को समाप्त होना था। उसे बढ़ाकर माह के अंत तक कर दिया गया है ताकि छूटी हुई वरासते शत प्रतिशत हो सके।

राजस्व ग्राम भालूकोनी एवं राजस्व ग्राम कारेखूट में खतौनी को पढ़कर सुनाया गया ।मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि चार वरासते थी ,जो पूर्ण हो चुकी हैं तथा एक विवादित वरासत है जो तहसीलदार डुमरियागंज न्यायालय में भेजी गई हैं।तहसील डुमरियागंज के समस्त लेखपालों को एसडीएम त्रिभुवन प्रसाद ने चेतावनी निर्गत की गई है कि प्रत्येक राजस्व गांव का प्रमाण पत्र दे कि खतौनी में कोई भी मृतक अभी अवशेष नहीं है। अविवादित वरासत की जा चुकी है तथा विवादित वरासत तहसीलदार  डुमरियागंज न्यायालय को प्रेषित की जा  चुकी। यदि कोई मृतक अवशेष पाया जाता है ,खतौनी मे उसके परिवार के वारिसो का नाम अंकित नहीं हो पाया है तो संबंधित लेखपालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही तहसील डुमरियागंज के समस्त सम्मानित पत्रकार बंधु, व्यापारी बंधु, समाजसेवी एवं संभ्रांत लोगों से अपील है कि यदि कोई  व्यक्ति वरासत होने से छूट गया हो तो तत्काल संबंधित लेखपाल या तहसीलदार कार्यालय या उप जिलाधिकारी कार्यालय से संपर्क करें ताकि शत-शत वरासत की जा सके।

No comments:

अखंड भारत संकल्प यात्रा- हिंदू जागरण मंच ने दिखाई एकता की मिसाल

 मिठवल । (सिद्धार्थनगर) हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में अखंड भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व मंच के जिलाध्यक्ष बाबा ...