राकेश दूबे (सहसम्पादक)
एसडीएम त्रिभुवन प्रसाद के देख रेख मे छात्रों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
डुमरियागंज ।तहसील अंतर्गत महाराज सुहेलदेव जयंती के अवसर पर प्रभात फेरी एवं अमरगढ़ ताल शहीद स्थल पर शासन के निर्देशानुसारकार्यक्रम आयोजित किया गया ।अमरगढ़ ताल शहीद स्थल जो नगर पंचायत डुमरियागंज में स्थित है। महाराज सुहेलदेव जयंती के अवसर पर शासन द्वारा निर्देशित किया गया था कि इस दिन महाराज सुहेलदेव सहित पूरे वर्ष देश की आजादी में 1857 से लेकर 1947 तक कुर्बानी देने वाले वीर सपूतों को याद किया जाए।
इसी क्रम मे मंगलवार को एसडीएम त्रभुवन प्रसाद सिंह के देख रेख मे महाराज सुहेलदेव को याद करने के साथ डुमरियागंज के गुमनाम शहीदों को भी याद किया गया। डुमरिया गंज के मंदिर चौराहे से शहीद स्थल तक रैली निकाली गई। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज और बीआरसी स्कूल सहित प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों और छात्राओं एवं अध्यापकों द्वारा रैली निकाली गई। शहीद स्थल पर वंदे मातरम एवं राष्ट्रगान गाकर शहीदों को सलामी देते हुए सभी ने प्रणाम किया गया। बच्चों ने शहीदों को नमन करते हुए स्लोगन पढ़ें।
उल्लेखनीय है कि यह वही स्थल हैजो ब्रिटिश संपत्ति थी। यह 18 एकड़ भूमि कुछ दिन पूर्व उप जिलाधिकारी डुमरियागंज द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य सरकार घोषित कर दी गई ।यह डुमरियागंज की ऐतिहासिक धरोहर है ।इस भूमि के होने से डुमरियागंज के सांस्कृतिक सामाजिक और अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रम भी संपादित होंगेसन 1858 ईस्वी में दो अंग्रेज अधिकारी मुंबई रेजीडेंसी के मारे गए थे, जिसमें डुमरियागंज के अनेक स्वतंत्रता सेनानी शहीद हुए थे ।
No comments:
Post a Comment