Tuesday, 23 February 2021

प्रधानाचार्य छुट्टी पर, बच्चे भूखे कौन बनवाए मिड डे मिल

 


बांसी । बीआरसी मिठवल अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय चरथरी,के विद्यालय पर 10 फरवरी से मिड डे मील नहीं बन रहा है,  यहाँ के प्रधानाचार्य  धर्मेन्द्र मिश्र स्वास्थ्य कारणों से काफी दिनों से छुट्टी पर गये हैं, अनुदेशक के सहारे विद्यालय की व्यवस्थायें संचालित की जा रहीं हैं। स्थिति है कि कोरोना संकट के बाद खुला विद्यालय पहले की अवस्था मे पडा है।विद्यालय मे बच्चे तो हैं परन्तु दोपहर का भोजन कौन बनवाए यह यक्ष प्रश्न है।अनुदेशक अतुल दूबे ने कहा कि फोन के माध्यम से कई बार बीआरसी पर भोजन न बनने की सूचना दे चुका हूं। इस बारे मे खण्ड शिक्षाधिकारी रीता गुप्ता ने कहा कि एक लोग वहां हैं,प्रधानाचार्य मेडिकल रिलीफ पर हैं।काफी दिन बाद विद्यालय खुला है मिड डे मील के लिए कोटेदारों से व्यवस्था की जा रही है। विद्यालय निरीक्षण के बाद मैं अगर नही बनते मिला तो कार्रवाई होगी |

No comments:

अखंड भारत संकल्प यात्रा- हिंदू जागरण मंच ने दिखाई एकता की मिसाल

 मिठवल । (सिद्धार्थनगर) हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में अखंड भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व मंच के जिलाध्यक्ष बाबा ...