Friday, 19 February 2021

सरकारी भूमि को हडपने वाले 10 लोगों के खिलाफ गैगस्टर के तहत कार्यवाही हेतु एसडीएम त्रिभुवन प्रसाद ने जिलाधिकारी को लिखा

 बांसी। तहसील अंतर्गत थाना डिड़ई सहित सरकारी भूमि पर कूट रचना करने, सरकारी भूमि हड़पने एवं अवैध कब्जा कराने की नियत से एक गैंग सक्रिय रहा। निवर्तमान प्रधान नरेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान रामधनी एवं हाफिज के अतिरिक्त 10 से अधिक व्यक्तियों के विरुद्ध गैंगस्टर आदि अधिनियमो में कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी महोदय को पत्र प्रेषित किया गया कि पुलिस अधीक्षक महोदय को गैंगस्टर कार्रवाई हेतु निर्देशित करें। निवर्तमान प्रधान नरेंद्र सिंह द्वारा गायत्री सेवा समिति बनाकर सरकारी भूमि अपने हक में करने का प्रयास किया गया ।स्कूल की भूमि पर अवैध रूप से दावा सिविल न्यायालय में किया गया । सोसाइटी बनाकर अवैध दावा सरकारी भूमि पर किया गया।रामधनी पूर्व प्रधान द्वारा थाना डिड़ई की भूमि पर लगे  पेड़ पर अपना दावा प्रस्तुत किया गया और पुलिस से मारपीट और अपशब्द भी कहा ,जिसके कारण रामधनी पर धारा 147 , 323, 353, 504, 506 आईपीसी ,7 सी एल ए एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया गया। साथ ही रामधनी ने अपने भांजे को सरकारी भूमि पर कब्जा  के जाने में सहयोग दिया।हफीज के पिता  ने हाफिजुल्लाह ने डिड़ई की भूमि पर कूट रचना एवं जालसाजी कर अपने नाम कराने का प्रयास किया ,जिसके कारण थाना बांसी में 419, 420 ,467, 468, 471, 472 ,120 बी आईपीसी में मुकदमा दर्ज हुआ।जिसे  हफिजुल्लाह  के पिता और पत्नी द्वारा बढ़ाया गया।सरकारी भूमि को हड़पने के खेल में विनोद पुत्र रामधनी, राहुल पुत्र जीत नारायण, राधेश्याम पुत्र संचित, दिलीप पुत्र जीत नारायण, राम सुधाकर पुत्र रामदेव, अशोक पुत्र राम हरक, हन्नान पुत्र हकीम अली, कादिर पुत्र हन्नान सहित 10 से अधिक व्यक्तियों ने सहयोग किया।पूर्व में पूर्व प्रधान रामधनी वर्तमान प्रधान निवर्तमान प्रधान नरेंद्र सिंह तथा हफीज के मध्य सरकारी भूमि के बंदरबांट हेतु दुरभिसंधि भी की गई ।आपस में विवाद होने पर अलग हुए।

 पूर्व प्रधान रामधनी, निवर्तमान प्रधान नरेंद्र सिंह तथा हफिज एवं उनके सहयोगी 10 से अधिक व्यक्तियों को गैंगस्टर आदि अधिनियम में कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी महोदय को पत्र प्रेषित करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय को अति शीघ्र कार्रवाई हेतु निर्देशित करने का अनुरोध किया गया है।साथ ही तहसीलदार बांसी को निर्दैशित किया गया है कि सरकारी भूमि को संरक्षित करें।अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाही करते हुए बसे लोगो के साथ विनियमितीकरण की कार्यवाही करें।

No comments:

अखंड भारत संकल्प यात्रा- हिंदू जागरण मंच ने दिखाई एकता की मिसाल

 मिठवल । (सिद्धार्थनगर) हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में अखंड भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व मंच के जिलाध्यक्ष बाबा ...