Friday, 19 February 2021

विचार गोष्ठी का आयोजन करके अपना दल के जिलाध्यक्ष ने छत्रपति शिवाजी के आदर्शो का किया व्याख्यान

राकेश दूबे (सहसम्पादक)

 


बांसी। शुक्रवार 19/2/21को अपना दल एस जनपद सिध्दार्थ नगर के तत्वाधान में महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती कार्यक्रम का आयोजन अपना दल एस कार्यालय कुर्थियां चौराहा पर आयोजित किया गया।कार्यक्रम मे सर्वप्रथम शिवाजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आत्माराम पटेल ने किया ।तत्पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें शिवाजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुऐ जिलाध्यक्ष ने कहा कि अपने मुट्ठी भर सैनिकों को लेकर शिवाजी ने मुगल शासकों का जिस प्रकार सामना किया निश्चित ही भारत वर्ष मे हमेशा उनके पराक्रम को  याद किया जायेगा ।जिलाध्यक्ष आत्माराम पटेल ने कहा कि नौजवानों को शिवाजी के पद चिन्हो पर एवं उनके आदर्शों पर चलना चाहिए और सभी लोगों को प्रेरित किया कि विपरीत परिस्थितियों मे रहकर शिवाजी महाराज ने जिस तरह अपने आपके साथ समाज को बचाए रखा वो ऐतिहासिक है।इसके साथ कार्यक्रम में आए हुए  समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथियों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम मे अखिलेश भारती ,सीताराम ,सूर्य प्रकाश ,राम लुटावन ,सुभाष चौधरी ,दिनेश चौधरी ,कन्हैया लाल यादव ,गप्पू मिथिलेश, प्रमोद चौधरी ,सत्येंद्र प्रताप सिंह ,सरवन कुमार, रामसहाय, अमित गौतम ,मधुरिमा, मुजीब उर रहमान, नितेश कुमार, अनिल कुमार ,यार मोहम्मद, शिवम बाल्मिक ,विनोद कुमार, विक्रम बारी ,पति राम चौधरी ,कनिक राम ,गोविंद चौरसिया, हीरालाल सहित समस्त कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने भाग लिया ।

No comments:

अखंड भारत संकल्प यात्रा- हिंदू जागरण मंच ने दिखाई एकता की मिसाल

 मिठवल । (सिद्धार्थनगर) हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में अखंड भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व मंच के जिलाध्यक्ष बाबा ...