Wednesday, 2 December 2020

डिस्टिक ज्युडीशियल कोर्ट मे फैली भ्रष्टाचार की जांच सतर्कता विभाग को

सिद्धार्थनगरःजिला जजी मे भ्रष्टाचार की जाचं सतर्कता विभाग ने शुरू कर दिया है। जांच में सहयोग के लिए बार के सदस्यों को नोटिस भेंजी गई है।जिला जजी सिद्धार्थ नगर मे व्यापक भ्रष्टाचार की शिकायत अधिवक्ताओं की युनियन सिविल सिद्धार्थ वार ऐसोसिएशन ने किया था जिसको संज्ञान में लेते हुए उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने इसकी जाचं विजिलेन्स हाईकोर्ट को सौंप दी है। विजीलेंस टीम ने अपना डेरा जिले में डाल कर इसकी जांच शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बार एसोसिएशन के लगभग नौ सदस्यों को जांच में सहयोग के लिए नोटिस जारी किया गया है।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...