Wednesday, 2 December 2020

एक सींग वाला हिरण मिला घायल अवस्था मे,वन विभाग ने लिया सुपुर्दगी 

डीएफओ आकाशदीप बधावन ने दिखाई सहृदयता


बांसी । सामाजिक वानिकी वन विभाग सिद्धार्थनगर के बांसी रेंज अंतर्गत विकासखंड जोगिया के ग्राम पंचायत मझवन टोला मुर्दहवा मे मंगलवार 01 दिसम्बर को एक अदद सींग वाला हिरण नर पाड़ा घायल अवस्था में मिला। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डीएफओ आकाशदीप वधावन के निर्देश पर क्षेत्रीय वन अधिकारी बासी आरपी शुक्ला ने वन विभाग की टीम को मौके पर भेज कर घायल नरपाड़ा का इलाज कराकर विभाग की सुपुर्दगी में ले लिया गया। जिसे विभागीय कार्यवाही करा कर गोरखपुर वन प्रभाग अंतर्गत विनोद वन में भेजा जाएगा। वन विभाग की रेस्क्यू टीम में वन दरोगा मंतराम, बीट प्रभारी देवेंद्र शुक्ला के कार्य की ग्राम वासियों द्वारा सराहना की जा रही है।


No comments:

गठित जांच कमेटी द्वारा कार्यों (सड़क) को घोषित किया श्रमदान

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत शोहरतगढ़ के जिम्मेदारों द्वारा भ्रष्टाचार का कारनामा सामने आया है। वहीं पूर्व में निवर्तमान चे...