Tuesday, 1 December 2020

एमएलसी चुनाव मे 02 बजे तक जिले मे पडे 50 से 80 प्रतिशत मत

सिद्धार्थनगरः एमएलसी चुनाव के लिए चल रहे मतदान मे सोमवार को जमकर वोट पडे।प्रशासनिक देखभाल मे संचालित हो रहे चुनाव प्रकृया मे सोशल डिस्टेंसिग के साथ सिनेटाइजिंग का विशेष ध्यान रखा गया । जिले मे 08 बूथों पर मतदान केंद्र रखा गया है।कुल अंतिम समय प्रकाशित मतदाताओं की संख्या 1375 है ।इसमे सबसे अधिक 305 मतदाता तहसील कार्यालय भवन नौगढ़ मे हैं तो सबसे कम मतदाता निरीक्षण भवन बढनी मे 45 है।जूनियर हाई स्कूल शोहरतगढ़ मे 50 प्रतिशत, क्षेत्र पंचायत भवन खेसरहा मे 80प्रतिशत,बर्डपुर मे 71नौगढ़ मे 65 बांसी मे 62 बढनी मे 72 इटवा मे 75 डुमरियागंज मे 58 प्रतिशत मतदान हो चुका है। 02 बजे तक 50 से 80प्रतिशत वोट पडने की सूचना मिली है।चुनाव पूरी तरह शांति पूर्वक निपटा ।तहसील की कार्य व्यवस्था प्रभावित रही।


No comments:

गठित जांच कमेटी द्वारा कार्यों (सड़क) को घोषित किया श्रमदान

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत शोहरतगढ़ के जिम्मेदारों द्वारा भ्रष्टाचार का कारनामा सामने आया है। वहीं पूर्व में निवर्तमान चे...