Saturday, 10 October 2020

कर्तव्य निष्ठा का मिसाल बना ग्राम पंचायत कोल्हुई का सामुदायिक शौचालय

बांसी। तहसील क्षेत्र के मिठवल ब्लाक के ग्राम सभा कोल्हुई मे बना शौचालय ग्राम विकास अधिकारी कुंवर कन्नौजिया और ग्राम प्रधान हाजिरा खातून के कर्तव्य निष्ठा की गवाही दे रहा है। इस समय जहां किसी भी योजना का प्रस्ताव बनते समय जिम्मेदारों द्वारा अपने लाभ को केंद्रित करने की मंशा पहले ही नजर आ जाती है वहीं यह गांव नि:संदेह ब्लाक ही नहीं जिले मे नजीर साबित हो रहा है। योजना का प्रस्ताव बनते ही ग्राम विकास अधिकारी ने तय कर लिया कि इसको बेहतर से बेहतर बनाना है।फिर बनने की जो कवायद शुरु हुई उसमे ईंट सीमेंट सरिया और शौचालय की उंचाई पर विशेष ध्यान रखते हुए कार्य शुरू कराया गया । लगातार निगरानी और समर्पण से जब उसी बजट मे शौचालय तैयार हुआ तो देखने वाले दंग रह गए।रंगरोगन और साज सज्जा देखकर नहीं लग रहा है कि सामुदायिक शौचालय गाँव मे बना है। इस विषय में जब ग्राम विकास अधिकारी कुंवर कन्नौजिया ने कहा किजनता से जुड़ी चीजें बेहतर होनी चाहिए ।और यही हमारा कर्तव्य है जिसको मैं यथासंभव पूरा करने का प्रयास करता हूं। अब यह शौचालय पूर्ण है और इसे जल्दी ग्राम पंचायत को हैंड ओवर कर ग्रामीणों के लिए खोल दिया जाएगा। जिससे तमाम ऐसे लोग जिनके घर शौचालय किन्ही कारणों से नहीं बन पाया है ।उन्हें खुले में शौच से मुक्ति मिले और ग्राम पंचायत स्वच्छ एवं सुंदर बने।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...