Saturday, 10 October 2020

इटवा तहसील के ग्रापए कार्यालय उद्घाटन में बेसिक शिक्षा मंत्री ने शपथ दिलाकर किया रेखांकित

इटवा । शनिवार को इटवा मुख्यालय पर ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन ने अपने तहसील कार्यालय का उद्घाटन किया ।इस अवसर पर बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )सतीश चंद्र द्विवेदी उपस्थित रहे। दोपहर 12:15 पर चले कार्यक्रम मे सभास्थल खचाखच भरा रहा। जिले भर से जुटे पत्रकारों के समक्ष वक्ताओ ने स्व मंथन करते हुए अपनी बात रखी।दीप प्रज्जलवन के पश्चात कार्यालय का उद्घाटन करते हुए सतीश द्विवेदी ने कहा कि लोकतंत्र मे मीडियाकर्मी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। इस दौरान डा. संजय द्विवेदी मण्डल अध्यक्ष,डा. बलराम त्रिपाठी मण्डल उपाध्यक्ष जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव,बांसी तहसील अध्यक्ष षष्टभुजा (गु्ड्डू बाबा) अम्बिका मिश्र मेहदी हसन रिजवी, कौशल किशोर शुक्ला, अनुज मौर्या सहित काफी संख्या मे सहयोगी उपस्थित रहे।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...