Sunday, 11 October 2020

बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश द्विवेदी ने कहा कि इटवा में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का कार्यालय बनाने के लिए भूमि व पांच लाख रुपये का सहयोग दूंगा

पत्रकारों के स्वाभिमान व सम्मान की रक्षा के लिए सदैव प्रयास करूंगा


शनिवार को इटवा में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे।श्री द्विवेदी ने कहा कि पत्रकार समाज को आईना दिखाने का काम करते हैं। हम उनसे प्रेरित होकर क्षेत्र में विकास की योजनाएं तैयार करते हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि *मंडलीय अध्यक्ष संजय द्विवेदी ने कहा कि पत्रकारों को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने पहचान दिलाई है। हम उनके सम्मान की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं। ग्रामीण पत्रकारों को ₹5 लाख का बीमा कबर देने व कोरोना काल में पत्रकारिता के दायित्व का निर्वहन करने के दौरान मृत्यु होने पर 10 लाख रुपए के आर्थिक सहायता देने की मांग की है। *जिले के सभी तहसीलों में इकाई का गठन कर पहचान वितरीत किये जाने के लिए जिलाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी की जमकर तारीफ* की। कार्यक्रम की *अध्यक्षता जिलाध्यक्ष/आयोजक आलोक श्रीवास्तव व संचालन अनूप त्रिपाठी, नफासत रिजवी ने किया। कार्यक्रम को बस्ती जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी, सौरभ त्रिपाठी, डा.बलराम त्रिपाठी, राजेश पांडेय, अंबिका प्रसाद मिश्रा, शिव कुमार चौबे, मेहंदी हसन रिजवी, ठाकुर प्रसाद मिश्रा, रमाकांत द्विवेदी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ योगदान करने वाले 20 सम्मानित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान डुमरियागंज, इटवा, बांसी, शोहरतगढ़ व नौगढ़ के सैकड़ों पत्रकार व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...