Sunday, 11 October 2020

लोकनिर्माण विभाग डुमरियागंज हटाए गए अतिक्रमण का आंकलन कर, वसूली करे- एसडीएम, त्रिभुवन प्रसाद सिंह

डुमरियागंज ।नगर अंतर्गत मंदिर चौराहे से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया, साथ ही लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि अवैध अतिक्रमण हटाने मे जो खर्च हुआ हो तथा कई वर्षों से अवैध अतिक्रमण के कारण सरकारी संपत्ति की जो क्षति हुई हो ,उसका आकलन कर वसूली की कार्रवाई प्रारंभ करें। साथ ही अवैध अतिक्रमण को हटाने में यदि कोई अवरोध उत्पन्न हुआ हो तो संबंधित के विरुद्ध लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराएं। जूनियर इंजीनियर डुमरियागंज विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि चार पोल जो रास्ते में हैं, उनको किनारे शिफ्ट करें ताकि चौराहा चौड़ीकरण पूर्ण हो सके। एक सप्ताह का समय दिया गया है ।उल्लेखनीय है कि मंदिर चौराहे डुमरियागंज से चंद्रदीप घाट तक सड़क के निर्माण हेतु 41 करोड रुपए की धनराशि सरकार द्वारा निर्गत की जा चुकी है ,अति शीघ्र सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...