Thursday, 2 April 2020

स्थिति को देखते हुए तहसील प्रशासन का करें सहयोग -एसडीएम डुमरियागंज

डुमरियागंज। इस आपदा के माहौल में डुमरियागंज के उपजिलाधिकारी ने क्षेत्र के समझदार व्यक्तियों से जन सहयोग में अपनी भूमिका निभाए जाने की बात कही है ।
उन्होंने कहा किआज की तारीख में सबसे बड़ी सेवा यह है कि गांव का समझदार व्यक्ति कोटेदार से राशन बिना भीड लगाए समझा-बुझाकर दिलवाए।  न कि शिकायत पर ही निर्भर रहे । जो लोग बाहर से आए हैं उन्हें घर में रहने की नसीहत दे ।अगर घर में व्यवस्था नहीं है तो विद्यालय में रहे। जो समझाता है वही असली माने में समाज सेवा कर रहा है।
   असली समाज सेवा गांव में राशन बटवाना तथा लोगों को घरों में रहने की नसीहत देना है ।यह समय शिकायत करने का नहीं है क्योंकि पुलिस प्रशासन भी आपका अपना परिवार है ।इतने बड़े क्षेत्र को बिना आपके सहयोग के नियंत्रण करना संभव नहीं है ।अतः तहसील प्रशासन की अपील है कि जन सहयोग करें ।गांव में व्यवस्था स्वयं बनाएं ।लोगों को जागरूक करें क्योंकि इसी में गांव की भलाई है ।समाज की भलाई है क्योंकि कोई एक व्यक्ति  कोरोना प्रभावित हुआ तो गांव को बचाना मुश्किल होगा और हम लोग महामारी का शिकार हो जाएंगे।


No comments:

मण्डलायुक्त व डीआईजी बस्ती द्वारा नेपाल बार्डर बढनी व खुनुवां का किया भ्रमण

* बढ़नी एसएसबी कैम्प में अधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी, सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। सरताज आलम बढ़नी/खुनुवां/सिद्धार्थनगर।       ...