Thursday, 2 April 2020

अंश दान देकर आपदा से लड़ने की प्रतिबद्धता जताई

बांसी। मैं अकेला ही चला था जानिबे मंजिल, लोग आते रहे और कारवां बनता गया उपरोक्त पंक्ति को साबित किया जा रहा है।
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपनी सामर्थ्य के अनुसार लोग आर्थिक मदद देकर समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखा रहे हैं।इसी क्रम में आज
प्रधानमंत्री राहत कोष में एक बहुत छोटा सा अंशदान किए विकास खण्ड मिठवल के मध्यनगर सिकटा निवासी लवकुश चौधरी ने पीएम फण्ड मे 10000 रूपये का योगदान किया है। जबकि बीत माह ही इनके माता जी का स्वर्गवास हो गया है।इस बारे में लवकुश चौधरी ने कहा कि आज हमें बहुत प्रसन्नता हुई है और मैं अपने लोगों से अपील कर रहा हूं कि ऐसे नाजुक अवसर पर वो जहां तक हो सके मदद के लिए आगे आएं ।


No comments:

मण्डलायुक्त व डीआईजी बस्ती द्वारा नेपाल बार्डर बढनी व खुनुवां का किया भ्रमण

* बढ़नी एसएसबी कैम्प में अधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी, सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। सरताज आलम बढ़नी/खुनुवां/सिद्धार्थनगर।       ...