Thursday, 2 April 2020

नहीं हो रहा है गांवों में लाक डाउन का पूरा पालन

सिद्धार्थ नगर : संक्रमित कर के मरीज बना देने वाली कोविड -21वायरस से लोगों को बचाने के लिए जिस लाक डाउन का घोषणा किया था जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी तरीके से उसका पालन नहीं हो रहा है।
ग्रामीण पहले की तरह गांवों में इकट्ठा हो रहे हैं ।दोपहर के समय अगर थोड़ा बहुत पालन हो रहा है तो सुबह और शाम को धंगल में लोग निकल रहे हैं।बाहर से आए हुए लोगों के कारण गांव भी अब संवेदनशील हो गया है।उनके इस तरह इकट्ठे होने में गांवों में चल रहे छोटे मोटे दुकानदार भी जिम्मेदार हैं। पुलिस की गाड़ी सड़क से होकर गुजर जा रही है और कभी कभार गांव में घुसा तो ये लोग भाग कर अंदर हो जाते हैं। सोशल डिस्टेंशिंग जैसी किसी बात की न तो पालन किया जा रहा है और न ही परवाह किया जा रहा है।इस बारे में अगर किसी ने समझाने की कोशिश की भी तो ये लोग अनसुना होकर रह जा रहे हैं।यही हाल लिंक मार्गों पर दोपहिया मोटरबाइक की है।दो दो और कभी कभार तीन लोग बैठ कर फर्राटा मार के चल रहे हैं । प्रशासन की सख्ती भी इन लोगों पर लगाम नहीं लगा पा रही है।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...