Thursday, 2 April 2020

नहीं हो रहा है गांवों में लाक डाउन का पूरा पालन

सिद्धार्थ नगर : संक्रमित कर के मरीज बना देने वाली कोविड -21वायरस से लोगों को बचाने के लिए जिस लाक डाउन का घोषणा किया था जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी तरीके से उसका पालन नहीं हो रहा है।
ग्रामीण पहले की तरह गांवों में इकट्ठा हो रहे हैं ।दोपहर के समय अगर थोड़ा बहुत पालन हो रहा है तो सुबह और शाम को धंगल में लोग निकल रहे हैं।बाहर से आए हुए लोगों के कारण गांव भी अब संवेदनशील हो गया है।उनके इस तरह इकट्ठे होने में गांवों में चल रहे छोटे मोटे दुकानदार भी जिम्मेदार हैं। पुलिस की गाड़ी सड़क से होकर गुजर जा रही है और कभी कभार गांव में घुसा तो ये लोग भाग कर अंदर हो जाते हैं। सोशल डिस्टेंशिंग जैसी किसी बात की न तो पालन किया जा रहा है और न ही परवाह किया जा रहा है।इस बारे में अगर किसी ने समझाने की कोशिश की भी तो ये लोग अनसुना होकर रह जा रहे हैं।यही हाल लिंक मार्गों पर दोपहिया मोटरबाइक की है।दो दो और कभी कभार तीन लोग बैठ कर फर्राटा मार के चल रहे हैं । प्रशासन की सख्ती भी इन लोगों पर लगाम नहीं लगा पा रही है।


No comments:

मण्डलायुक्त व डीआईजी बस्ती द्वारा नेपाल बार्डर बढनी व खुनुवां का किया भ्रमण

* बढ़नी एसएसबी कैम्प में अधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी, सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। सरताज आलम बढ़नी/खुनुवां/सिद्धार्थनगर।       ...