Sunday, 26 April 2020

मनरेगा का जाब कार्ड के लिए आयोजित हुआ विशेष रोजगार दिवस 

सिद्धार्थ नगर। 25/04/2020 को CoViD-19 के कारण दिल्ली, मुंबई इत्यादि बाहर से आए सिद्धार्थनगर जनपद के वासियों के लिए मनरेगा के अन्तर्गत जॉब कार्ड बनाने हेतु  विशेष रोजगार दिवस आयोजित किया गया। जिससे जो व्याक्ति बाहर से आए हैं उन्हें यहीं रोजगार मिल सके, उन्हें पुनः वापिस जाने की आवश्यकता महसूस ना हो, आमदनी का एक जरिया मिल सके एवम् गांव में स्थायी परिसंपत्तियों का सृजन बृहद स्तर पर हो सके। इस अभियान के अन्तर्गत एक ही दिवस में कुल 5,279 प्रवासियों का जॉब कार्ड बनाया गया, जो पूरे राज्य में प्रवासियों के बनाए गए जॉब कार्ड में सबसे सर्वाधिक है। सभी प्रवासी मजदूरों के लिए कार्य चिन्हित कर लिए गए हैं एवम् मस्टर रोल निर्गत किए जा रहे हैं।


No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...