Sunday, 26 April 2020

नोडल अधिकारी कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं- जिलाधिकारी

सिद्धार्थ नगर। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में स्थापित विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटरों में तैनात किए गए नोडल अधिकारियों के साथ कोरोना महामारी से बचाव के संबंध में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर जानकारी दी गई। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में आए हुए लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटरों में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। सेंटर होम मे व्यक्तियों की संख्या, सेंटर होम में साफ सफाई, पर्याप्त भोजन की व्यवस्था, सेंटर होम में साबुन मास्क एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था, विद्युत एवं पंखे आदि की व्यवस्था, पीने के पानी आदि की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए तथा इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना भी सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि कोविड 19 की रोकथाम के लिए शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। इस  कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।


No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...