Sunday, 26 April 2020

गायत्री और महामृत्युंजय मंत्र के साथ पारंपरिक रूप में मनाया अक्षय तृतीया

डुमरियागंज। वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया को पड़ने वाले त्यौहार अक्षय तृतीया को पारंपरिक ढंग से मनाया गया है।
विश्व सहित देश इस समय कोविड -19 बीमारी से जूझ रहा है इसके लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने अपने अनुषांगिक संगठनों सहित समाज के लोगों से शांति के लिए गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र के उच्चारण के पश्चात होम करने की बात कही है। इसके लिए डुमरियागंज क्षेत्र में जिला शारीरिक प्रमुख राजकुमार अग्रहरि खंड कार्यवाह वेद प्रकाश पांडेय,सह खंड कार्यवाह राकेश दूबे खंड के सेवा भारती प्रमुख अमरेन्द्र सिंह ने मंत्रोच्चारण के बाद यज्ञ कुंड में आहुति दिया ।इस बारे में अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि महामारी के कारण त्यौहार पर अधिक उत्साह न दिखा कर पारंपरिक तरीके से मनाया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में सत्तू खाने के तौर तरीके अपनाए गए।इस दिन कुछ लोगों को फावड़ा लेकर खेत की परम्परागत गुडाई और जुताई का शुभारंभ करते हुए देखा गया।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...