Sunday, 26 April 2020

महामृत्युंजय मंत्र, गायत्री मंत्र का जाप करके मनाएं अक्षय तृतीया- राजकुमार अग्रहरि,जिला शारीरिक प्रमुख,आरएसएस

पथरा बाजार । रविवार को बैशाख तृतीया को पड़ने वाले अक्षय तृतीया को इस बार समाज के धार्मिक लोगों के साथ स्वयं सेवक महामृत्युंजय मंत्र और गायत्री मंत्र के साथ जप करके मनाएं।
उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल को पड़ने वाले इस तिथि की धार्मिक उपयोगिता स्वयं सिद्ध है। विष्णु भगवान के छठे अवतार परशुराम जी हों या वेद व्यास जी की महाभारत का रचना इसी दिन संभव हुआ है इस दिन महामारी से मुक्ति पाने के लिए सभी घरों में हवन यज्ञ का आयोजन करना है  महामृत्युंजय मंत्र ,गायत्री मंत्र का जप करना है इसको अधिक से अधिक व्यक्तिगत बात करके व्यवस्था सुनिश्चित हो।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...