Wednesday, 22 April 2020

अर्बन कोऑपरेटिव बैंक ने डीएम को सौंपा 02 लाख 30 हजार का चेक

बांसी।  बैंक बांसी ने जिलाधिकारी को सौंपा , चेक। देश में चल रहे कोरोना महामारी को देखते हुए अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड सिद्धार्थनगर ने भी अपनी जनसहभागिता दिखाते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए 2लाँख 30हजार रुपये का चेक जिलाधिकारी दीपक मीणा को बुधवार को सौंप दिया है। बुधवार को बैंक के सचिव/प्रबंधक नैयर आलम खान ने स्वयं जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर उन्हें चेक सुपुर्द किया नैयर आलम खान ने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण को लेकर हमारी सरकार जो भी कर रही है वह सराहनीय है इसमें हम सब का छोटा-छोटा अंशदान देशहित के काम में आएगा।


No comments:

जिलाध्यक्ष ने समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री से की मुलाकात

अनूप पुरी  सिद्धार्थनगर।   बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के साथ जिलाध्यक्ष                        सिद्धार्थनगर श्याम सुन्दर चौधर...