Wednesday, 22 April 2020

अर्बन कोऑपरेटिव बैंक ने डीएम को सौंपा 02 लाख 30 हजार का चेक

बांसी।  बैंक बांसी ने जिलाधिकारी को सौंपा , चेक। देश में चल रहे कोरोना महामारी को देखते हुए अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड सिद्धार्थनगर ने भी अपनी जनसहभागिता दिखाते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए 2लाँख 30हजार रुपये का चेक जिलाधिकारी दीपक मीणा को बुधवार को सौंप दिया है। बुधवार को बैंक के सचिव/प्रबंधक नैयर आलम खान ने स्वयं जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर उन्हें चेक सुपुर्द किया नैयर आलम खान ने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण को लेकर हमारी सरकार जो भी कर रही है वह सराहनीय है इसमें हम सब का छोटा-छोटा अंशदान देशहित के काम में आएगा।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...