Wednesday, 22 April 2020

06 व्यक्तियों को 144 के तहत गिरफ्तार कर भेजा कोर्ट

बांसी। 06 व्यक्तियों को 144 के तहत गिरफ्तार कर भेजा कोर्ट बुधवार को सी0आर0पी0सी0 व , आपदा प्रबंधन अधिनियम के उलंघन करते हुए  06 व्यक्तियों के विरुद्ध चेतिया चौकी अंतर्गत 188/269 व 51 आपदा प्रबन्धन अधि0 पंजीकृत किया गया  कार्यवाही किया गया । आरोपी तिघरा निवासी मनोज पुत्र बच्चे ,बच्चे पुत्र स्व0भगौती ,घम्मल पुत्र स्व0भरोसे 
, चिनक पुत्र स्व0भरोसे,रतनपुर टोला कुर्थिडीह थाना मिश्रौलिया निवासी उजागिर पुत्र चन्द्र किशौर , उडवलिया निवासी राजेश पुत्र रामलखन को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी चेतिया हरेंद्र नाथ राय,हे0का0 देवेन्द्र तिवारी, चन्द्र केश राय , कोलम्बस  यादव ,अखिलेश यादव टीम में शामिल रहे।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...