Wednesday, 22 April 2020

न रुकने पर सिपाही ने सफाई कर्मी को लाठी से पीटा

बांसी। बुधवार को बांसी थाना क्षेत्र में  मिठवल विकास क्षेत्र ग्राम सभा मलौली मे तैनात सफाई कर्मी राम बुझारत पुत्र छेदी निवासी ग्राम बनकटिया राम बुझारत अपने घर से  ग्राम पंचायत मलौली सफाई कार्य हेतु जा रहा था सुबह 9.30 पर मंगलबजार रोड पर शारदा चित्र मंदिर बांसी के सामने रोड पर जैसे पहुंचा ही था कि सीओ महोदय  के गाडी से एक सिपाही ने मोटर साईकिल को रोका ना रुकने पर  लाटी से बुझारत को  मारा जिससे बांया हाथ मे चोट लग  गया।मोके पर ADO पंचायत मिठवल पहुंच कर सफाई कर्मी बुझारत को अपनी गाड़ी से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बांसी लाये जहाँ उपचार चल रहा है। इसको लेकर मिठवल बलांक क्षेत्र के सफाई कर्मी  आक्रोशित हो गये।और सफाई कर्मी के जिला अध्यक्ष  रणजीत गौतम  की अध्यक्षता में घटना स्थल पर सफाई क्रमी इकट्ठा होकर इसको लेकर जिले के डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर सफाई कर्मियों को शांत कराया और एसडीएम आवास पर उपजिलाधिकारी बांसी शिवमूर्ति सिंह एवं क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी ,कोतवाल शैलेश कुमार सिंह एवं खंड विकास अधिकारी मिठवल रघुनाथ सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी संगठन के जिलाअध्यक्ष आशुतोष मिश्रा सफाई कर्मी के जिला अध्यक्ष  रणजीत गौतम  एवं उनके साथ  संगठन के लोग के साथ बैठक कर सुलह समझौता कराया गया। एसडीएम बांसी ने इस आश्वासन पर समझौता कराया है कि भविष्य में पुनरावृति ना हो इसका पूर्ण रूप से आश्वासन दिए इस पर मामला शांत हुआ। और जिस को चोट लगी है उसके इलाज का खर्च उठाने के लिए तैयार है।


No comments:

सिद्धार्थनगर की वत्सला ने गोरखपुर में किया जिले का नाम

सिद्धार्थनगर,बांसी। (उमेश वाणी)आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर की बेटी वत्सला ने गोरखपुर में अपने...