Friday, 13 June 2025

लेखपाल मुस्ताक खान के द्वारा मनमानी ढंग से कर रहे कार्यों के विरुद्ध दिया ज्ञापन

मुकेश धर द्विवेदी 

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।

डीएम को ऋषभ सिंह ने राजिस्टर्ड डाक द्वारा दिया ज्ञापन।


प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा टीम मोदी सपोर्टर संघ उत्तर प्रदेश व पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य ऋषभ सिंह ने डाक विभाग द्वारा शुक्रवार को राजिस्ट्री कर जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर सहित मंडलायुक्त बस्ती मंडल, पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह और मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी को लेखपाल मुस्ताक खान के द्वारा मनमानी ढंग से कर रहे कार्यों के विरुद्ध ज्ञापन दिया है।  ज्ञापन में बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल मुस्ताक खान तहसील शोहरतगढ जनपद सिद्धार्थनगर में पिछले कई वर्षों से लेखपाल पद पर कार्यरत है। ये इसी जनपद के निवासी है। ये जिस हल्के में लेखपाल नहीं रहते है। किसी के द्वारा पैमाइस प्रार्थना पत्र अथवा वरासत एवं शिकायती प्रार्थना पत्र पर मौके पर पहुंच कर जातिवाद का विशेष ध्यान एवं समर्थन करते है तथा पैमाइस हेतु काफी रूपयो की मांग करते है। वहीं महिला लेखपाल के हल्के मे स्वयं जाकर उनका कार्य बिना किसी आदेश के करते है और इस्लाम धर्म का प्रचार-प्रसार करते है। नेपाल बार्डर से सटे गांव पर जाते है और बार्डर से सटे गांव का बतौर लेखपाल कार्य करने हेतु उच्च अधिकारियो की सहमति से हो रहा है। इनको हमेशा बार्डर क्षेत्र में ही कार्यरत किया जाता है, जो नहीं होना चाहिए। महिला लेखपालों से इस्लाम धर्म का महत्व बताकर इस्लाम धर्म अपनाने की बात करते हैं। महिला लेखपाल के पोर्टल पर वरासत समबंधी कार्य मुस्ताक खान लेखपाल स्वयं करते है, जिससे हल्का के लोगो को काफी असन्तोष है। जिसको लेकर उपरोक्त महानुभावों ने विनती करते हुए लेखपाल मुस्ताक खान तहसील शोहरतगढ़ के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जायें तथा बस्ती मंडल मे सिद्धार्थनगर के अतिरिक्त किसी अन्य जिले मे इनका ट्रान्सफर किया जायें। इस दौरान प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा टीम मोदी सपोर्टर संघ उत्तर प्रदेश व पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य ऋषभ सिंह सहित जिला पंचायत सदस्य सहित तहसील के तीसों ग्राम प्रधानों ने हस्ताक्षर/अगूंठा निशानी किया है।

No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...