Tuesday, 17 June 2025

नपा बढ़नी में गर्भपात व कथित वीडियो वायरल, एक अस्पताल सील, दूसरे को दिया गया नोटिस

* जांच टीम में एसडीएम शोहरतगढ़ राहुल सिंह, नोडल अधिकारी डॉ0 प्रमोद कुमार और प्रभारी चिकित्सक अविनाश चौधरी शामिल थे।

अनिल कुमार 
बढ़नी/सिद्धार्थनगर। 

जांच टीम द्वारा प्राइवेट अस्पतालों की जांच करते हुए।

गर्भपात कराने से जुड़े बातचीत का वीडियो वायरल होने के पश्चात स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) द्वारा गठित जांच टीम ने सोमवार को नगर पंचायत बढ़नी कस्बे में एक अस्पताल को सील कर दिया, जबकि दूसरे को नोटिस जारी किया है। आपको बता दें कि सोमवार को जांच टीम जिसमें एसडीएम शोहरतगढ़ राहुल सिंह, नोडल अधिकारी डॉ0 प्रमोद कुमार और प्रभारी चिकित्सक अविनाश चौधरी शामिल थे, ने पहले बढ़नी-पचपेड़वा रोड स्थित डॉ0 मुकेश के क्लिनिक & चाइल्ड केयर सेन्टर पर पहुंचे। जांच टीम को जांच के दौरान पता चला कि क्लिनिक का पंजीकरण नहीं था। वायरल वीडियो के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर डॉ0 मुकेश कुमार ने शुरू में मौखिक रूप से स्वीकार किया कि वे मरीजों को देखते हैं और ऑपरेशन के लिए दूसरे डॉक्टरों के पास भेजते हैं। हालांकि बाद में उन्होंने लिखित रूप से इससे इनकार कर दिया। नोडल अधिकारी डा0 प्रमोद कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में दोनों बातों की पुष्टि की। तत्पश्चात जांच टीम ने उप-जिलाधिकारी राहुल सिंह की उपस्थिति में क्लिनिक को तत्काल सील कर दिया। 
जांच टीम द्वारा डाॕ0 मुकेश के क्लिनिक को सील करते हुए।
इसके बाद जांच टीम बढ़नी-पचपेड़वा रोड पर स्थित आमिना हेल्थ सेन्टर पर पहुंची। टीम ने यहां अस्पताल के पंजीकरण और वायरल वीडियो के सम्बन्ध में गहन जांच की गई। अस्पताल में मौजूद डॉ0 अलीम ने वायरल वीडियो में गर्भपात करने से इनकार किया। जांच के दौरान आमिना हेल्थ सेन्टर पर कोई डॉक्टर या एएनएम (Auxiliary Nurse Midwife) उपलब्ध नहीं मिली। इस पर कार्रवाई करते हुए जांच टीम ने अस्पताल संचालक को नोटिस जारी कर 18 जून तक जवाब मांगा है। वहीं आमिना हेल्थ सेन्टर में कई ऐसे मरीज मिले, जिनका ऑपरेशन हुआ था। नोडल अधिकारी ने इन मरीजों की देखभाल के लिए सीएमओ से बात की, लेकिन वे मरीजों को अन्य जगह स्थानान्तरित करने में असमर्थ रहे। नोडल अधिकारी डॉ0 प्रमोद कुमार ने बताया कि मौके पर अस्पतालों की जांच की गई है, जिसके बाद डॉ0 मुकेश कुमार के क्लिनिक को सील कर दिया गया है और आमिना हेल्थ सेन्टर को नोटिस जारी किया गया है।

No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...