Tuesday, 17 June 2025

एसपीपीजी कॉलेज के पुरातन छात्र 2005 बैच का हुआ सम्मेलन

* तमाम सहपाठी दूर-दूर से आकर कार्यक्रम में किये शिरकत।

सरताज आलम 
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।

एसपीपीजी के पुरातन छात्र सन 2005 ग्रेजुएशन बैच।

राष्ट्रीय राजमार्ग-730 के शोहरतगढ़-बढ़नी पर स्थित सांवरिया मैरज हाल में रविवार को शिवपति स्नाकोत्तार महाविद्यालय के पुरातन छात्र सन 2005 ग्रेजुएशन बैच का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। आयोजक पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीपक यदुवंशी के पहल पर तमाम सहपाठी दूर-दूर से आकर कार्यक्रम में शिरकत किये। लोगों ने एक-दूसरे साथियों से मिलकर पुराने दिनों को याद ताजा किया। वर्तमान जीवनचर्या पर विस्तृत चर्चा कर खुशी पल को यादगार बनाया। सभी सहपाठियों ने संकल्प लिया कि हम सदैव साथ रहकर एक-दूसरे की मदद करते हुए बेहतर समाज निर्माण व समाज को एक बेहतर दिशा देने का प्रयत्न जारी रखेंगे। एजुकेशन एण्ड हेल्थ के मामले में पुरातन छात्र एक-दूसरे का सहयोग करने का भरपूर प्रयास करेंगे। इस दौरान पुरातन छात्रों में दीपक यदुवंशी, सुनील अग्रहरि, मधुबाला, प्रियंका निगम, बीनू गुप्ता, इशरत जहां, महेश गुप्ता, रमेश अग्रहरि, राजेश त्रिपाठी, रितेश अग्रवाल, प्रभाव पोद्दार, संध्या, अभिलाषा, संदीप जयसवाल, संजीव, फूलचन्द, डॉ0 सुनील, अखिलेश विश्वकर्मा, शिवांगी, गिरजा शंकर श्रीवास्तव, महेश गुप्ता, पुनीत शेखर दूबे, विक्की वर्मा, रूपम वर्मा, शक्ति सौरभ, हरिओम पाण्डेय, फूलचन्द गुप्ता, अभिनेश उपाध्याय, अनिल मिश्रा, सरस्वती सिंह, अमरेन्द्र वर्मा, पवन कुमार बांका, तारकेश्वर पांडेय, देवनारायण पाण्डेय, राकेश जायसवाल, रामानन्द पाण्डेय आदि मौजूद रहें।

No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...