Sunday, 4 May 2025

अवैध मदरसे को प्रशासन द्वारा बुलडोजर द्वारा किया गया ध्वस्त

अनूप पुरी 

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।

        बुलडोजर द्वारा अवैध मदरसे को ध्वस्त करते हुए।

तहसील शोहरतगढ़़ के थाना क्षेत्र ढेबरूआ अन्तर्गत पिपरा गांव में बने अवैध मदरसे को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त किया गया। आपको बता दें कि योगी सरकार के आदेश के बाद लगातार अवैध मदरसे और मस्जिदों पर कार्यवाही की जा रही है। वहीं खलियान के भूमि पर इस्लामिया इस्लामदुल मुस्लमीन मदरसा के रूप में किये अवैध अतिक्रमण को पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में थाना ढेबरुआ क्षेत्र के ग्राम पिपरा में गाटा संख्या 102/0.110 हेक्टेयर पर प्रशासन ने हटवाया। अतिक्रमण को हटाने से पूर्व धारा 67 राजस्व संहिता के तहत आदेश पारित कर कार्यवाही की गई। प्रशासन के द्वारा 11 अप्रैल को नोटिस देते हुए 26 अप्रैल तक अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन अतिक्रमण न हटाने पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया। इण्डो-नेपाल बॉर्डर के 10 किलोमीटर के सीमा के अन्दर सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया गया था, जिसके बाद से अब प्रशासन द्वारा कार्यवाही हो रही है। आपको बता दें कि प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ गौरव सिंह मय पर्याप्त पुलिस बल के नेतृत्व में एवं राजस्व टीम की मौजूदगी में शनिवार को न्यायालय तहसील शोहरतगढ के वाद संख्या 01373/2019 ग्राम सभा बनाम समसुल्लाह थाना ढेबरुआ अन्तर्गत ग्राम पिपरा के गाटा संख्या 102/0.110 हे0 अवैध अध्याषी समसुल्लाह पुत्र एनुल्लाह को ग्राम सभा की भूमि से बेदखल किये जाने हेतु आदेश के क्रम में अवैध निर्माण/अतिक्रमण को विधि पूर्वक हटवाया गया। मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है।

No comments:

जिलाध्यक्ष ने समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री से की मुलाकात

अनूप पुरी  सिद्धार्थनगर।   बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के साथ जिलाध्यक्ष                        सिद्धार्थनगर श्याम सुन्दर चौधर...