Sunday, 4 May 2025

डा0 कहकशां खान द्वारा प्रसव के दौरान आपरेशन से मरियम की मौत

* जांच स्तरीय टीम में अधिकारी सौंपेंगे डीएम को जांच रिपोर्ट।

अनूप पुरी 

सिद्धार्थनगर।

      उसका रोड सिद्धार्थनगर स्थित अल सहारा अस्पताल।

सिद्धार्थनगर जिले में स्थित अल सहारा अस्पताल की डाक्टर कहकशां खान की लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है। आपको बता दें कि मोहाना थाना क्षेत्र के हरिदासपुर गांव की रहने वाली 24 वर्षीय मरियम को प्रसव के लिए परिजनों ने जिला मुख्यालय स्थित अल सहारा अस्पताल मे भर्ती करवाया था। वहीं परिजनों की मानें तो डॉ0 कहकशां खान ने मरियम का ऑपरेशन करते समय कुछ पेट मे छूट जाने के चलते तुरन्त दोबारा आपरेशन किया गया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। गम्भीर हालत को देखते हुए अल सहारा अस्पताल की डॉ0 कहकशां खान ने परिजनों को कहा की इसकी जान बचानी हो तो तुरन्त गोरखपुर के आनन्द लोक हॉस्पिटल ले जाओ‌। जिसके बाद परिजन मरियम को लेकर गोरखपुर के अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन मरियम का शव लेकर घर चले गये। इस मामले को लेकर ज़ब पत्रकारों ने अल सहारा अस्पताल की डॉ0 कहकशां खान से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने साॅरी-साॅरी कहकर बात को टाल कर चली गई। वहीं इस मामले को लेकर जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने बताया कि मरियम मामले मे वायरल विडियो के आधार पर एडीएम स्तरीय 3 सदस्यों की टीम को जांच सौपीं गई है। जांच के आधार पर कार्यवाही की जायेगी। डीएम द्वारा जांच स्तरीय टीम में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सिद्वार्थनगर ज्ञान प्रकाश सहित सहायक प्राचार्य माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय सिद्वार्थनगर डा0 रेनू गौड़ व क्षेत्राधिकारी यातायात/लाइन सिद्वार्थनगर अरूणकान्त सिंह हैं। वहीं आपको बता दें कि जुलाई 2023 में भी अल सहारा हॉस्पिटल की महिला चिकित्सक डॉ0 कहकशा खान ने स्वस्थ बच्चे के लिए गर्भपात की दवा लिखने के मामले में फंसी थी। पूर्व डीएम द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच टीम जांच हुई थी।

No comments:

जिलाध्यक्ष ने समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री से की मुलाकात

अनूप पुरी  सिद्धार्थनगर।   बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के साथ जिलाध्यक्ष                        सिद्धार्थनगर श्याम सुन्दर चौधर...