अनूप पुरी
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।
युवा पत्रकार प्रेसक्लब की बैठक में मौजूद पत्रकार।विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर युवा पत्रकार प्रेसक्लब शोहरतगढ़़ द्वारा चौधरी मैरिज हाल में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें युवा पत्रकार प्रेसक्लब शोहरतगढ़़ तहसील अध्यक्ष सहित तहसील के वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किये। युवा पत्रकार प्रेसक्लब के तहसील अध्यक्ष पत्रकार श्रवण कुमार ने ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के बारें में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। तहसील उपाध्यक्ष पत्रकार पियूष सिंह ने सम्बोधन में अपने अनुभवों को साझा करते हुए विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। युवा पत्रकार प्रेस क्लब के तहसील महामंत्री धर्मेन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि संगठन भले ही अनेकों रहे, किन्तु पत्रकारों से जुड़े मुद्दों पर हम सभी को एकजुट रहना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार संजय मिश्रा ने अपने सम्बोधन के दौरान पत्रकारिता के गिरते मूल्यों पर चिन्ता व्यक्त की तथा विभिन्न माध्यमों से समाचार प्रेषित करने वाले नई पीढ़ी को खूब अध्ययन करने का सुझाव दिया।
युवा पत्रकार प्रेसक्लब शोहरतगढ़़ के अध्यक्ष व महामंत्री।उन्होंने कहा कि खबरों की विश्वसनीयता बनाये रखने के लिए पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करें। युवा पत्रकार प्रेसक्लब के वरिष्ठ पत्रकार सरताज आलम ने पत्रकारों के हित में कोष में नियमित धन जमा करने का सुझाव रखा और अपने सम्बोधन के बाद सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस बैठक के दौरान अजीज अहमद, शैलेन्द्र प्रताप सिंह श्रीनेत, जीत बहादुर श्रीवास्तव, इसरार हुसैन, पंकज पाण्डेय, सुशील खेतान, समीर खान, रामानन्द पाण्डेय, सुग्रीम यादव, शरदेंदु त्रिपाठी, आशोक दूबे, अभिषेक शुक्ला, संतोष चौधरी, विनीत चौधरी, अर्जुन यादव, पवन पटेल सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment