अनूप पुरी
सिद्धार्थनगर।
ज्ञापन दिया भारतीय किसान यूनियन (अं) के पदाधिकारी।भारतीय किसान यूनियन (अं) के जिलाध्यक्ष जवीउल्लाह के अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कार्यकारिणी की बैठक की गई। बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को सात सूत्रीय ज्ञापन देकर समस्याओं की मांग की गई। वहीं सात सूत्रीय ज्ञापन समस्याएं बिन्दुवार निम्नलिखित है-1-जनपद सिद्धार्थनगर का राष्ट्रीय राज्य मार्ग कोइलाडाड़ से सिद्धार्थनगर मुख्यालय तक गड्ढे में पूर्ण रूप से तब्दील हो गया है, जिससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसे अतिशीघ्र बनवाया जायें। 2-जनपद सिद्धार्थनगर के अन्तर्गत सभी बन्धों (बड़गो से देवई-जोगिया ब्लाक) को बारिश के पूर्व ठीक कराया जायें। 3-सिद्धार्थनगर जनपद के सभी सरकारी समितियों एवं ब्लाकों पर धान बीज व खाद उपलब्ध कराया जायें। 4-जनपद के सभी तहसील व ब्लाकों के अन्तर्गत सभी ग्राम सभाओं की नालियों व सार्वजनिक स्थल की सफाई कर्मियों द्वारा साफ कराया जायें। 5-जनपद के सभी नहरों एवं नहरों के सिल्ट की सफाई सम्बन्धित कार्यों को अविलम्ब कराया जायें। 6-शोहरतगढ़ ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम जमुनी में मनरेगा के अन्तर्गत जिला विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा जांच में जो अनियमितता पाई गई, उस पर अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है, जिससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। अतः दोषियों के विरुद्ध शीघ्र कार्यवाही किया जायें, अन्यथा भाकियू धरना-प्रदर्शन करने पर बाध्य होगा। 7-विकास खण्ड खेसरहा के अन्तर्गत ग्राम सभा हरैया टोला कसेहरा में अमरावती पत्नी हरीराम के घर से बनुहिवा चकरोड तक इन्टरलाकिंग पूर्ण कराया जायें। भारतीय किसान यूनियन (अं) द्वारा ज्ञापन देने के दौरान जवीउल्लाह जिलाध्यक्ष, सन्तराम राव (जिला सचिव), राजेश दूबे (जिला उपाध्यक्ष), भोला यादव (जिला संगठन मंत्री), नूरजहां (जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ), श्रवण कुमार (तहसील अध्यक्ष), अमरावती, गंगाराम, तपसी प्रसाद भारती (ब्लाक अध्यक्ष बर्डपुर), अनवर अहमद (ब्लाक उपाध्यक्ष बर्डपुर) सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment