Wednesday, 30 April 2025

सिद्धार्थनगर की वत्सला ने गोरखपुर में किया जिले का नाम


सिद्धार्थनगर,बांसी। (उमेश वाणी)आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर की बेटी वत्सला ने गोरखपुर में अपने जिले का नाम रोशन किया है।
सिद्धार्थनगर नपा अध्यक्ष एसपी अग्रवाल की पौत्री वत्सला ने आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में 96 फीसदी अंक लाकर अपने परिवार व जिले का नाम रोशन किया है। वत्सला शहर के गांधीनगर कस्बे की निवासी है। वत्सला के पिता सिद्धार्थ अग्रवाल नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी हैं। वत्सला पिछले 2 वर्षों से गोरखपुर स्थित विकास भारती स्कूल में पढ़ाई कर रही थी।वत्सला ने विकास भारती में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है। वत्सला की कामयाबी पर घर- परिवार में खुशियों का माहौल है। शुभ चिंतकों द्वारा बधाइयों का क्रम जारी है। इससे पूर्व वत्सला ने हरियाणा स्थित जिंदल हिसार के विद्या देवी स्कूल से पढाई कर हाई स्कूल की परीक्षा में 94 फ़ीसदी अंक प्राप्त किया था। वत्सला ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया है, सिविल सर्विसेज में जाने की वत्सला की इच्छा है। वत्सला की कामयाबी पर सांसद जगदंबिका पाल पूर्व नपा अध्यक्ष कुसुम अग्रवाल, किडजी  की प्रबंधक समीना चिश्ती, नय्यर कमाल, अनूप यादव आदि ने खुशी के मौके पर बधाई देते वत्सला के उज्वल भविष्य की कामना किए हैं।

No comments:

सिद्धार्थनगर की वत्सला ने गोरखपुर में किया जिले का नाम

सिद्धार्थनगर,बांसी। (उमेश वाणी)आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर की बेटी वत्सला ने गोरखपुर में अपने...