Sunday, 4 May 2025

जनपद सिद्धार्थनगर में 6 केन्द्रों पर 2160 परीक्षार्थी देंगे नीट की परीक्षा आज

अनूप पुरी 

सिद्धार्थनगर।

                04 मई को होगी नीट परीक्षा।
जनपद सिद्धार्थनगर में रविवार को 6 केन्द्रों पर 2160 परीक्षार्थी नीट की परीक्षा देंगे। आपको बता दें कि सीसीटीवी की निगरानी में मेडिकल कॉलेज के एन्ट्रेंस की परीक्षा होगी। जनपद सिद्धार्थनगर में तिलक इन्टर कॉलेज, बुद्ध विद्यापीठ इन्टर कॉलेज, बुद्ध विद्यापीठ पीजी कॉलेज, पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, जवाहरलाल नेहरू स्मारक इन्टर कॉलेज और राजकीय इन्टर कॉलेज में परीक्षाएं होंगी। प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों की 84 शिक्षकों की ड्यूटी लगी है। इसके अलावा स्थानीय शिक्षकों की भी ड्यूटी लगी है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी नीट की परीक्षा करवायेंगी। जिले में 02 बजे से 05 बजे तक नीट की परीक्षा होगी। जनपद सिद्धार्थनगर में में 6 केन्द्रों पर 2160 परीक्षार्थी नीट की परीक्षा देंगे। नीट की परीक्षा की जानकारी डीआईओएस सिद्धार्थनगर प्रकाश सिंह ने दी है।

No comments:

जनपद सिद्धार्थनगर में 6 केन्द्रों पर 2160 परीक्षार्थी देंगे नीट की परीक्षा आज

अनूप पुरी  सिद्धार्थनगर।                 04 मई को होगी नीट परीक्षा। जनपद सिद्धार्थनगर में रविवार को 6 केन्द्रों पर 2160 परीक्षार्थी नीट की प...