* मुख्य अतिथि चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सरताज आलम
बढ़नी/सिद्धार्थनगर।
टॉपर्स को प्रशस्ति पत्र देते हुए चेयरमैन सुनील अग्रहरि।नगर पंचायत बढ़नी के गांधी आदर्श विद्यालय इन्टर कॉलेज में यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के दौरान यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो नगर पंचायत बच्चों की हर सम्भव मदद करेगी। वहीं विद्यालय के प्रबन्धक कुणाल शाह व प्रधानाचार्य विजय कुमार वर्मा ने हाईस्कूल व इन्टरमीडिएट के टॉपर्स को फूलमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। हाईस्कूल में प्रथम स्थान पर गायत्री (92.33 प्रतिशत), द्वितीय स्थान पर प्रिन्स कुमार (90.16 प्रतिशत) व तृतीय स्थान पर अफ्फान खान (89.66 प्रतिशत) रहें। वहीं इन्टरमीडिएट में प्रथम स्थान अनुष्का पाण्डेय (84.8 प्रतिशत), द्वितीय स्थान पूनम यादव (81.8 प्रतिशत) और तृतीय स्थान अशोक यादव (80.4 प्रतिशत) ने प्राप्त किया।
हाई स्कूल व इन्टरमीडिएट के सम्मानित टाॅपर्स बच्चे।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार वर्मा ने कहा “छात्रों की मेहनत, लगन और अनुशासन का ही परिणाम है कि आज विद्यालय का नाम रोशन हुआ है। हमारा प्रयास हमेशा से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का रहा है। हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी न केवल परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करें, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करें।" उन्होंने अभिभावकों से भी आह्वान किया कि वे बच्चों के शैक्षणिक विकास में सहयोग करते रहें। सम्मान समारोह में वीरेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, जय प्रकाश, श्रीकान्त राय, अनिल कुमार यादव, गुलाबचन्द, जुगुल किशोर, प्रवीण श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, सन्त प्रकाश, रश्मि सिंह, गरिमा चौधरी, रवि अग्रहरि, शम्भूनाथ गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों ने विद्यालय प्रबन्धन के इस प्रेरणादायी आयोजन की सराहना की।
No comments:
Post a Comment