बांसी। नगरपालिका स्थित टेकधर बाबा स्थान पर डा0 चन्द्रशेखर त्रिपाठी की उपस्थिति व विकास मिश्र की अगुवाई में भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम मंगलवार देर शाम को माल्यार्पण व पुष्पार्चन के बाद धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आरंभ में उपरोक्त सहित मंदिर के पुजारी पवन मिश्र, भोला नाथ पाठक ,विकास मिश्रा ,पंकज पाण्डेय, अंबुज पाण्डेय,राजेश शुक्ल ,अनुपमा दुबे ,उमेश पाठक, अमित मिश्रा,गगन मिश्रा,बिपिन मिश्रा विकास मिश्रा अनुराग श्रीवास्तव बागी सतीश द्विवेदी,सतेंद्र द्विवेदी योगेश दुबे,छोटू शुक्ल, एडवोकेट आदित्य त्रिपाठी जी, मुकेश द्विवेदी, बृजेश त्रिपाठी आदि ने भगवान् परशुराम के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलन के बाद श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। कार्यक्रम को डा0 चन्द्रशेखर त्रिपाठी व भोलानाथ पाठक ने संबोधित किया। अपने समाज को संबोधित करते हुए डा0 त्रिपाठी ने कहा कि भगवान परशुराम का जन्म वैशाख मास की शुक्ल तृतीया को हुआ था, परशुराम विष्णु जी के छठे अवतार थे।इस दिन अक्षय तृतीया भी मनाई जाती है, अन्याय के विरुद्ध उन्होंने हमेशा संघर्ष किया।उनका समूचा जीवन सच्चाई, न्याय व समाज के लिए समर्पित रहा। ब्राह्मण समाज को भगवान् परशुराम जी के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे चलने की जरूरत है।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Wednesday, 30 April 2025
टेकधर स्थान पर श्रद्धा पूर्वक मनाई गई भगवान् परशुराम की जयंती
बांसी। नगरपालिका स्थित टेकधर बाबा स्थान पर डा0 चन्द्रशेखर त्रिपाठी की उपस्थिति व विकास मिश्र की अगुवाई में भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम मंगलवार देर शाम को माल्यार्पण व पुष्पार्चन के बाद धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आरंभ में उपरोक्त सहित मंदिर के पुजारी पवन मिश्र, भोला नाथ पाठक ,विकास मिश्रा ,पंकज पाण्डेय, अंबुज पाण्डेय,राजेश शुक्ल ,अनुपमा दुबे ,उमेश पाठक, अमित मिश्रा,गगन मिश्रा,बिपिन मिश्रा विकास मिश्रा अनुराग श्रीवास्तव बागी सतीश द्विवेदी,सतेंद्र द्विवेदी योगेश दुबे,छोटू शुक्ल, एडवोकेट आदित्य त्रिपाठी जी, मुकेश द्विवेदी, बृजेश त्रिपाठी आदि ने भगवान् परशुराम के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलन के बाद श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। कार्यक्रम को डा0 चन्द्रशेखर त्रिपाठी व भोलानाथ पाठक ने संबोधित किया। अपने समाज को संबोधित करते हुए डा0 त्रिपाठी ने कहा कि भगवान परशुराम का जन्म वैशाख मास की शुक्ल तृतीया को हुआ था, परशुराम विष्णु जी के छठे अवतार थे।इस दिन अक्षय तृतीया भी मनाई जाती है, अन्याय के विरुद्ध उन्होंने हमेशा संघर्ष किया।उनका समूचा जीवन सच्चाई, न्याय व समाज के लिए समर्पित रहा। ब्राह्मण समाज को भगवान् परशुराम जी के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे चलने की जरूरत है।
सिद्धार्थनगर की वत्सला ने गोरखपुर में किया जिले का नाम
सिद्धार्थनगर,बांसी। (उमेश वाणी)आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर की बेटी वत्सला ने गोरखपुर में अपने...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment