Monday, 28 April 2025

रिद्धि का बीसीसीआई द्वारा आयोजित महिला अंडर-19 का हुआ चयन, लोगों ने दी बधाई

* क्रिकेट के जुनून में लड़कों संग खेलती थी जिले की बेटी रिद्धि।

सरताज आलम 

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। 

                     महिला खिलाड़ी रिद्धि सिंह।

जनपद सिद्धार्थनगर की महिला खिलाड़ी रिद्धि सिंह का चयन बीसीसीआई की तरफ से आयोजित महिला अंडर-19 शिविर में हुआ है। बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन की टीम से महिला अंडर-19 व सीनियर क्रिकेट खेल रही जिले की बेटी रिद्धि सिंह ने हौसले से उड़ान भरकर अपनी नई पहचान बनाई है। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर चयन किया है। इनके चयन से पूरे जिले में खुशी का माहौल है और उन्हें तथा उनके पिता उमेश प्रताप सिंह को ढेर सरी बधाईयां मिल रहीं हैं। सोशल मीडिया पर बधाईयों तांता लगा हुआ है। बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-19 वनडे और टी-20 ट्रॉफी में पूरे देश से बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन करके बुलाया जाता है। यह शिविर 25 अप्रैल से अहमदाबाद में आयोजित हो रहा है। रिद्धि सिंह ने इस साल बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन से खेलते हुए अंडर-19 टी-20 ट्रॉफी में 08 मैच में 12 विकेट लेकर वनडे ट्रॉफी के 05 मैच में 09 विकेट लेकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। रिद्धि सिंह लेग स्पिन गेंदबाज हैं। साथ लोअर ऑर्डर में दाएं हाथ की बल्लेबाज भी हैं। इनके साथ ही सभी राज्यों से 120 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जो इसी माह के अन्त से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। अंडर-19 चयन होने से पिता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमेश प्रताप सिंह, माता अनिता सिंह व गौतम बुद्ध किक्रेट एकेडमी सिद्धार्थनगर के कोच विवेक मणि त्रिपाठी व विपिन मणि त्रिपाठी सहित क्षेत्र के क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों ने खुशी जाहिर की। कोच ने कहा कि महिला क्रिकेटर रिद्धि सिंह लड़कों के साथ क्रिकेट खेल व अभ्यास कर यह मुकाम हासिल किया है। 

बीसीसीआई द्वारा आयोजित महिला अंडर-19 टीम की खिलाड़ी।

रिद्धि के पिता उमेश सिंह भी क्रिकेट प्रेमी व समाजसेवी हैं -

आपको बता दें कि रिद्धि सिंह के पिता भी क्रिकेट प्रेमी व समाजसेवी हैं। रिद्धि के पिता उमेश प्रताप सिंह शिवपति पीजी कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और दो बार जिला पंचायत सदस्य रहें। अब वे जिला सहकारी बैंक सिद्धार्थनगर के डायरेक्टर है। उमेश सिंह भी बचपन से ग्रेजुएशन तक क्रिकेट खिलाड़ी रहे है। पढ़ाई जीवन में स्कूल टू स्कूल, गांव टू गांव, अन्तर्जनपदीय आदि खूब क्रिकेट खेला करते थे। क्रिकेट उनके जीवन का एक हिस्सा बन चुका है आलम यह है कि अब वे प्रतिवर्ष शोहरतगढ़ पीजी कालेज के क्रिकेट ग्राउण्ड में क्रिकेट प्रतियोगिता कराते है, जिसमें लाखों का इनाम दिया जाता है।

रिद्धि सिंह का क्रिकेट खेल का सफर -

रिद्धि सिंह को क्रिकेट से इतना लगाव हो चुका था कि रिद्धि प्रतिदिन तहसील शोहरतगढ़ के बेलवा गांव से 15 किलोमीटर साइकिल चलाकर शिवपति पीजी कालेज के ग्राउण्ड में लड़कों के साथ क्रिकेट खेलने पहुंच जाती थी। क्रिकेट के जुनून इस तरह था कि रिद्धि लड़कों संग खेलती थी। रिद्धि सिंह शोहरतगढ़ वीरेन्द्र ग्रामीण स्टेडियम में हर दिन 06 से 07 घन्टा लड़कों के बीच अभ्यास करके वर्ष 2018 में दो सप्ताह कानपुर के ग्रीन पार्क में हुए अंडर-19 यूपी के लिए गोरखपुर जोन की ओर से हिस्सा लिया। जहां ट्रायल के दो राउण्ड में अच्छी बॉलिंग, बेहतर क्षेत्र रक्षण और बैटिंग से बेहतर कौशल का प्रदर्शन किया। उम्र कम होने के कारण तीसरे राउण्ड में चयन नहीं हुआ। उसी दौरान कानपुर में सुपीरियर कप टूर्नामेन्ट में रिद्धि सिंह को बेस्ट बॉलर का अवार्ड मिला। उसका सफर यहीं नहीं रुका, वह वर्तमान में बड़ोदरा क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अकोटा क्रिकेट क्लब गुजरात में कोच जावेद मिर्जा की देख-रेख में मैच का अभ्यास कर रही थीं। एसोसिएशन की तरफ से कई टूर्नामेन्ट में भाग लिया। जहां बेहतर प्रदर्शन किया और एवार्ड भी हासिल की। एक सितम्बर 2022 से चार सितम्बर तक चलने वाले जीवन कप टूर्नामेन्ट में रिद्धि सिंह ने बॉलिंग में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने एक मैच में चार विकेट लिए थे। पूरे मैच में रिद्धि सिंह का दूसरा स्थान रहा। उसके बाद इनका चयन महिला क्रिकेट यूथ अंडर-19 में 30 सितम्बर 2022 में हुआ। वहीं जिले के क्रिकेट कोच विवेक मणि त्रिपाठी रिद्धि कि प्रतिभा पहचानी और लेग ब्रेक बालिंग का सुझाव दिया, रनअप और बालिंग एक्सन में सुधार कराया और आज रिद्धि का चयन बीसीसीआई ने कर लिया।

No comments:

सिद्धार्थनगर की वत्सला ने गोरखपुर में किया जिले का नाम

सिद्धार्थनगर,बांसी। (उमेश वाणी)आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर की बेटी वत्सला ने गोरखपुर में अपने...