Friday, 25 April 2025

एआरपी पद पर नियुक्त अध्यापकों की हुई विदाई

सरताज आलम 

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।



एआरपी पद पर नियुक्त शिक्षकों विदाई करते शिक्षक व अन्य।

अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) पद पर चयन होने से शिक्षकों को ब्लाक संसाधन केन्द्र शोहरतगढ़ क्षेत्र के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय लेदवा में गुरुवार को विदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। ब्लाक संसाधन केन्द्र शोहरतगढ़ क्षेत्र के शिक्षक शशि कुमार यादव, नागेन्द्र व प्रवीन कुमार यादव का चयन एआरपी पद पर हुआ है। शशि कुमार यादव का सामाजिक विषय से नौगढ़ में नागेन्द्र का सामाजिक विषय से इटवा व प्रवीन कुमार यादव का गणित विषय से शोहरतगढ़ में हुआ है। कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय लेदवा के शिक्षकों ने एआरपी बने शिक्षकों को विदाई सम्मान समारोह आयोजित कर शिक्षक साथियों के कार्यों की सराहना करते हुए विदाई दी गई। सभी एआरपी शिक्षकों को निपुण भारत मिशन सहित समस्त विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन व आगे बढ़ाने के लिए बधाई दी गई। इस दौरान प्रधानाध्यापक अमरेश कुमार, मुस्तन शेरुल्लाह, शशि कुमार यादव, नागेन्द्र कुमार, प्रवीन कुमार यादव, पवन कुमार चौरसिया, राकेश कुमार राज, सिद्धार्थ कुमार, मनमोहन, राकेश जायसवाल, रेनू मद्धेशिया, जय प्रकाश यादव, अली हसन, सुनील कुमार, अवधेश पाल आदि शिक्षक मौजूद रहें।

No comments:

सिद्धार्थनगर की वत्सला ने गोरखपुर में किया जिले का नाम

सिद्धार्थनगर,बांसी। (उमेश वाणी)आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर की बेटी वत्सला ने गोरखपुर में अपने...