Thursday, 24 April 2025

केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित हुआ अभिविन्यास कार्यक्रम

* कक्षा 01 के बच्चे एवं अभिभावक रहे उपस्थित।

सरताज आलम 

सिद्धार्थनगर। 

कार्यक्रम में शिक्षक, अभिभावक सहित बच्चे उपस्थित रहें।

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय सिद्धार्थनगर में गुरुवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कक्षा 01 के नये विद्यार्थियों का अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अभिभावकगण अपने बच्चों के साथ उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्राचार्य नीरज कुमार शुक्ल द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा  वन्दना एवं स्वागत गीत गायन किया गया। एनसीईआरटी एवं केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आधारभूत शिक्षण को सुगम बनाने हेतु तीन माह का विद्या प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अभिभावक, शिक्षक एवं विद्यालय तीनों की भूमिका के महत्व पर प्राथमिक शिक्षिका सुश्री हेम सिंह ने प्रकाश डाला। बच्चे किस प्रकार से अपने विवेक का प्रयोग करके अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकेंगे। प्राचार्य नीरज कुमार शुक्ल ने बच्चों के समाजीकरण के द्वारा बच्चों के शिक्षा पर होने वाले प्रभाव के बारें में ज्ञानवर्धन किये। कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक शिक्षिका सुश्री मीनू भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अन्त में प्राथमिक शिक्षिका सुश्री अनिशा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं बच्चों को आशीर्वाद रूपी उपहार भेंट किया गया।

No comments:

सिद्धार्थनगर की वत्सला ने गोरखपुर में किया जिले का नाम

सिद्धार्थनगर,बांसी। (उमेश वाणी)आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर की बेटी वत्सला ने गोरखपुर में अपने...