Friday, 25 April 2025

ग्राम विकास में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 20 प्रधानों को डीएम द्वारा किया सम्मानित

सरताज आलम 

सिद्धार्थनगर।

      डीएम, सीडीओ व सांसद प्रतिनिधि एस0पी0 अग्रवाल            द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते ग्राम पंचायत 
      हल्लौर के प्रधान ताकीब रिजवी

जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा गुरुवार को ग्राम विकास में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 20 प्रधानों को  सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि जिले में चक मार्गों को कब्जा मुक्त कराने और ग्राम पंचायतों में बेहतर विकास कार्यों के लिए 20 ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर0 ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं ग्राम सभा हल्लौर सहित जिले के विभिन्न गांवों के प्रधानों को यह सम्मान गांव को साफ-सुथरा रखने, गर्भवती महिलाओं के नियमित टीकाकरण को सुनिश्चित करने और सरकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने कहा कि “जब तक गांवों का विकास नहीं होगा, तब तक जनपद का समग्र विकास सम्भव नहीं। ग्राम प्रधान सरकार और जनता के बीच की अहम कड़ी होते हैं।” सम्मान समारोह में जिला प्रशासन द्वारा ग्राम विकास की योजनाओं और भविष्य की कार्ययोजनाओं को भी साझा किया गया।

No comments:

सिद्धार्थनगर की वत्सला ने गोरखपुर में किया जिले का नाम

सिद्धार्थनगर,बांसी। (उमेश वाणी)आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर की बेटी वत्सला ने गोरखपुर में अपने...