* बार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी।
सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।
आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते छात्र-छात्राएं।विकास क्षेत्र शोहरतगढ़़ के सावित्री देवी पब्लिक स्कूल गौहनियां में बुधवार को एक दिवसीय बार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि एमएलसी प्रतिनिधि व जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन डा0 पवन मिश्रा व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अमर सिंह चौधरी, पूर्व ब्लाक प्रमुख जोगिया कौशलेन्द्र त्रिपाठी, माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष राम विलास यादव व नि0 प्रदेश सचिव शिक्षक मंच अपना दल अनिल चौधरी रहें। बार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 पवन मिश्रा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके उपरान्त छात्राओं ने मां सरस्वती की वन्दना प्रस्तुत की। छात्राओं ने मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। बार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सावित्री देवी पब्लिक स्कूल गौहनियां की छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम में डा0 पवन मिश्रा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है। बच्चों की बच्चों के अन्दर छुपें प्रतिभा को निखारने के लिए मंच की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि अपनें विद्यालय के बच्चों की इस तरह की प्रतिभा को आगे बढ़ाने में मुझसे जो कुछ भी हो सकेगा, वह अवश्य करेंगे। विशिष्ट अतिथियों ने कहा कि हर बर्ष विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर हमारे बच्चों को एक शानदार मंच मिलता है, जिससे उनके अन्दर छुपी प्रतिभा लोगों के सामने आ सकें। वहीं मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए सावित्री देवी पब्लिक स्कूल गौहनियां प्रबन्धक शम्भू नाथ दूबे ने कहा कि राष्ट्र निर्माण की पाठशाला विद्यालय है और जब विद्यालय के कार्यक्रमों में कर्मठ जुझारु साथी साथ हों, तो कार्यक्रम स्वयंमेव प्रेरणास्पद बन जाता है। कार्यक्रम का संचालन विजय पाण्डेय व कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण गोपाल पाठक ने किया। जबकि सावित्री देवी पब्लिक स्कूल गौहनियां में बार्षिकोत्सव कार्यक्रम में आयें हुए अतिथियों का प्रधानाचार्य अमरनाथ दूबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान पूर्व विधायक अमर सिंह चौधरी,कौशलेन्द्र त्रिपाठी, राम विलास यादव, अनिल चौधरी, खेतान बालिका इन्टर कॉलेज की प्रधानाचार्य अन्जू मिश्रा, आइडियल पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक रवि सिंह, शारदा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अरविन्द अग्रहरि व मुख्तार आलम उर्फ चांद, समाजसेवी धनन्जय सिंह, प्रधान अजय चौधरी व अध्यापकों में शिवनारायण पाण्डेय, उमेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार पाण्डेय, सिद्धार्थ उपाध्याय, सपना दूबे, शालिनी, निधि मिश्रा, रंजन मिश्रा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व अभिभावक गण मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment