Sunday, 27 April 2025

जबड़े के ट्यूमर का हुआ सफल आपरेशन, मरीज स्वस्थ

सरताज आलम

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।

           डाक्टर आमिर खान (डेन्टल एवं ओरल सर्जन)।

नगर पंचायत शोहरतगढ़़ के बढ़नी रोड के भारतीय स्टेट बैंक के सामने स्थित डा0 आमिर डेन्टल एण्ड फेशियल ड्रामा सेन्टर के डेन्टल एवं सर्जन डा0 आमिर खान ने जबड़े के ट्यूमर का सफल आपरेशन किया गया। पीड़ित, जबड़े के ट्यूमर के आपरेशन से अब स्वस्थ हैं। आपको बता दें कि तहसील शोहरतगढ़़ अन्तर्गत ग्राम गंगवा निवासी अंजली देवी के उपरी जबड़े में कई बर्षों से ट्यूमर था और अज्ञानता के करण विभिन्न तरह की दवाईयों को काफी दिनों से खा रहीं थीं, जब कोई फर्क नही हुआ तो वह पीड़ित लखनऊ, दिल्ली व मुंबई जैसे बड़े शहरो मे जाने की तैयारी कर रही थी। इसी बीच उन्होंने डा0 आमिर खान से सम्पर्क किया, जिनकी क्लीनिक भारतीय स्टेट बैंक के सामने बढ़नी रोड शोहरतगढ़ में डा0 आमिर डेन्टल एण्ड पेशियल ड्रामा सेन्टर के नाम से स्थित है। 

    जबड़े के ट्यूमर के आपरेशन करते हुए डा0 आमिर खान।

आपको बता दें कि डा0 आमिर खान, डेन्टल एवं ओरल सर्जन हैं। अन्ततः डा0 अमिर खान एवं उनकी टीम के द्वारा शोहरतगढ़ के एक निजी अस्पताल में अंजली देवी के ट्यूमर का सफल अपरेशन हुआ। वहीं आपरेशन के बाद अब मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है। जबड़े के ट्यूमर से पीड़ित (अंजलि देवी) ने बताया कि डा0 आमिर खान के शोहरतगढ़़ में बैठने से जनपदवासियों को जबड़े एवं दांत से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के बड़े आपरेशन के लिए बड़े शहरों में पलायन नहीं करना पड़ेगा।

          आपरेशन के दौरान डा0 आमिर खान की टीम।


No comments:

सिद्धार्थनगर की वत्सला ने गोरखपुर में किया जिले का नाम

सिद्धार्थनगर,बांसी। (उमेश वाणी)आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर की बेटी वत्सला ने गोरखपुर में अपने...