Thursday, 24 October 2024

सहायक आबकारी आयुक्त ने समस्त आबकारी निरीक्षकों के साथ दी दबिश

03 अभियोग पंजीकृत किये गयें एवं 52 लीटर कच्ची शराब बरामद कर लगभग 350 किग्रा0 लहन मौके पर किया नष्ट
सरताज आलम

सिद्वार्थनगर।उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत बुधवार को सहायक आबकारी आयुक्त एक्साइज इंटेलिजेंस ब्यूरो मुख्यालय इलाहाबाद अरविन्द सोनकर  द्वारा सिद्धार्थनगर के समस्त आबकारी निरीक्षकों के साथ संदिग्ध ग्रामों ओदनवाताल, मंझरिया, पकड़िहवा, बालानगर, छतहरी, कनकटी, जोकैला, सोनौली में दबिश दी गयी। दबिश देकर 03 अभियोग पंजीकृत किये गयें एवं 52 लीटर कच्ची शराब बरामद कर लगभग 350 किग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया। इसके साथ ही देशी, विदेशी, बीयर की कुल 21 दुकानों का आकस्मिक एवं सघन निरीक्षण किया गया।

No comments:

एमएलसी सुभाष यदुवंश ने सेमरा में मनरेगा पार्क एवं बगहवा पशु शेड व पंचायत भवन का किया लोकार्पण

सरताज आलम  शोहरतगढ/सिद्धार्थनगर। मुख्य अतिथि द्वारा मनरेगा पार्क का फीता काट हुए। बस्ती मण्डल के एमएलसी सुभाष यदुवंश के द्वारा जन्माष्टमी के...