Thursday, 24 October 2024

पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने खनन करते हुए 02 अदद जेसीबी व 03 अदद ट्रैक्टर ट्राली को लिया कब्जे में

 सरताज आलम

सिद्वार्थनगर।

सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील के बढनीचाफा में बुधवार को राजस्व व पुलिस विभागों की टीम द्वारा संयुक्त रूप से नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची। खनन क्षेत्र में टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए मौके से 02 अदद जेसीबी और 03 अदद ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया है। आपको बता दें कि धड़ल्ले से मिट्टी का अवैध खनन चल रहा था, दो-दो विभागों की टीम ने दबिश डालकर हड़कंप मचा दी। वहीं पहले ही मिट्टी का अवैध खनन वालों को भनक लग गयीं थी और वे सब टीम के पहुंचने से पहले ही मौके से भागने में सफल रहें। गौरतलब है कि तहसील क्षेत्र के भवानीगंज थाना के बढ़नीचाफा इलाके में वैध और अवैध खनन बन्द था। इस सम्बन्ध में नायब तहसीलदार महबूब आलम ने बताया कि भवानीगंज थानाक्षेत्र के नपा बढ़नीचाफा के सावपुरा में जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली लगाकर भूमिधरी भुमि से खनन हो रहा था। 02 जेसीबी और 03 ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर थाना भवानीगंज को सुपुर्द कर दिया गया है।

No comments:

पुलिस प्रशासन की तत्परता और प्रतिबद्धता ही जनता के विश्वास और क्षेत्र की शान्ति का है आधार - विधायक

* जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न थानों पर पहुंचकर विधायक विनय वर्मा ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा। सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।       जन्मा...