Sunday, 17 August 2025

एमएलसी सुभाष यदुवंश ने सेमरा में मनरेगा पार्क एवं बगहवा पशु शेड व पंचायत भवन का किया लोकार्पण

सरताज आलम 

शोहरतगढ/सिद्धार्थनगर।

मुख्य अतिथि द्वारा मनरेगा पार्क का फीता काट हुए।

बस्ती मण्डल के एमएलसी सुभाष यदुवंश के द्वारा जन्माष्टमी के पर्व पर शनिवार को सिद्धार्थनगर जनपद के  विकास क्षेत्र शोहरतगढ़ के ग्राम पंचायत सेमरा में मनरेगा पार्क व बगहवा ग्राम पंचायत में पशु सेड व पंचायत भवन का लोकार्पण ग्रामवासियों व क्षेत्रीय लोगों के मौजूदगी में एक समारोह के तरह किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी सुभाष यदुवंश विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान व प्रधान संघ जिलाध्यक्ष डा0 पवन मिश्र के साथ ग्रामीणों के मौजूदगी में सेमरा गांव में नवनिर्मित मनरेगा पार्क के गेट पर लगें फीता कों काटकर पार्क का लोकार्पण किया। उदघाटन समारोह में लोगों को सम्बोधित करते हुए एमएलसी सुभाष यदुवंश ने कहा कि ग्राम प्रधान बिन्जन पाण्डेय और उनके पति अनिल पाण्डेय ने गांव में मनरेगा पार्क बना कर अच्छा कार्य किये है। आज प्रदेश में योगी और देश में मोदी सरकार गांवों के विकास और ग्राम वासियों को शिक्षित, स्वास्थ्य, रोजगार एवं सशक्त बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है, जिससे देश आगे बढ रहा है। 

      एमएलसी द्वारा मनरेगा पार्क का लोकार्पण करते हुए।

वहीं बगहवा ग्राम पंचायत के प्रधान सरिता मिश्रा व उनके पति और प्रतिनिधि गंगाधर मिश्र के द्वारा बनाये गये बकरी शेड व पंचायत भवन की लोकार्पण कर प्रधान के कार्यों की प्रशंसा किये। एमएलसी सुभाष यदुवंश ने कहा कि गांव व क्षेत्र के विकास के लिए या किसी भी परेशानी में जहां मेरा सहयोग होगा, हम खड़ा रहेंगे। कार्यक्रम को भाजपा के जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन के सरकार में प्रदेश आगे बढ़ रहा है। आने वाले समय में लोगों को अपने प्रदेश व गांवों में तमाम रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष डा0 पवन मिश्र ने किया। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी, जे0ई0 पियूष मिश्र, शिवपूजन, ग्राम विकास अधिकारी राम स्वरूप गुप्त, प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष जफर आलम, प्रधान सुनील सिंह, मण्डल अध्यक्ष चिल्हियां रमेश मणि त्रिपाठी, करम हुसैन, बहरैची बाबा, विनोद शर्मा, पिन्टू पटेल, विजय दूबे, दुर्गा पाण्डेय, राजेश शुक्ला के साथ भारी संख्या में ग्रामीण व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

No comments:

एमएलसी सुभाष यदुवंश ने सेमरा में मनरेगा पार्क एवं बगहवा पशु शेड व पंचायत भवन का किया लोकार्पण

सरताज आलम  शोहरतगढ/सिद्धार्थनगर। मुख्य अतिथि द्वारा मनरेगा पार्क का फीता काट हुए। बस्ती मण्डल के एमएलसी सुभाष यदुवंश के द्वारा जन्माष्टमी के...