Sunday, 29 September 2024

दुर्गा पूजा, दशहरा, लक्ष्मी पूजा, दीपावली के दृष्टिगत थाना परिसर पर की गयी पीस कमेटी की गोष्ठी

सरताज आलम 

सिद्धार्थनगर।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुश्री प्राची सिंह के आदेश के अनुक्रम में आगामी त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बांसी मयंक द्विवेदी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खेसरहा चन्दन कुमार द्वारा नायब तहसीलदार बांसी के साथ रविवार को थाना स्थानीय के अधिकारी व कर्मचारीगण, ग्राम प्रधानों, बीडीसी, सम्भ्रान्त आमजन तथा धर्म गुरुओं, व्यापार मण्डल के सदस्यों की उपस्थिति में आगमी त्यौहार दुर्गा पूजा, दशरहा, लक्ष्मी पूजा को सकुशल व सौहार्दपूर्ण मनाने हेतु थाना प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक की गयीं। सभी को उच्च अधिकारीगण, शासन व न्यायालय से प्राप्त गाइडलाइन के सम्बन्ध में बताया गया तथा सभी से त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न करने हेतु अपील की गयी।

No comments:

एमएलसी सुभाष यदुवंश ने सेमरा में मनरेगा पार्क एवं बगहवा पशु शेड व पंचायत भवन का किया लोकार्पण

सरताज आलम  शोहरतगढ/सिद्धार्थनगर। मुख्य अतिथि द्वारा मनरेगा पार्क का फीता काट हुए। बस्ती मण्डल के एमएलसी सुभाष यदुवंश के द्वारा जन्माष्टमी के...