Wednesday, 18 September 2024

गणपति बप्पा मोरया का जयघोष कर किया प्रतिमाओं का विसर्जन

सरताज आलम 

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।

भाद्र माह शुक्ल पक्ष के अनन्त चतुर्दशी पर श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर नारियल, मोदक, सिंदूर, दूब व अन्य पूजन सामग्री चढ़ाकर मंगल की कामना की। मंगलवार की सायंकाल कस्बे में स्थापित आधा दर्जन गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी। कस्बा भ्रमण करते हुए श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ भक्ति गीतों की धुन पर गणपति बप्पा मोरया का जय घोष कर अबीर गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे। मंत्रोच्चार कर सभी प्रतिमाओं को पवित्र डोई नदी में विसर्जित की गयीं। पुजारी टिल्लू शर्मा ने कहा कि अनन्त चतुर्दशी पर भगवान विष्णु व गणेश की पूजा अर्चना करने से अनन्त फल की प्राप्ति होती है। शोभायात्रा में चेयरमैन उमा अग्रवाल, चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, बब्लू गौड़, अनूप कसौधन, सतीश वर्मा, शिवरतन कन्नौजिया, भीम चौधरी, मुन्नार तिवारी, राजेश आर्य, श्रीराम कसौधन सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।





No comments:

आनन्द प्रकाश कसौधन अध्यक्ष तो रामकिशोर उमर बने महामंत्री

उ0प्र0 उद्योग व्यापार संगठन शोहरतगढ़़ की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन। मुकेश धर द्विवेदी  शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। उद्योग व्यापार संगठन शोहरतगढ़...