बृजेश कुमार सिंह
बढ़नी/सिद्धार्थनगर।
ढेबरुआ थाना क्षेत्र के बरगदवा निवासी दयाराम व मुस्तकीम ने बुधवार को डीएम डा0 राजागणपति आर0 को शिकायत पत्र देकर ढेबरुआ थाने में तैनात तीन सिपाहियों पर फर्जी रूप से शराब में चालान करने का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पत्र में दोनों ने बताया कि मंगलवार शाम को हल्का सिपाही ने उन्हें बुलाया और कुछ मदद लेने के बहाने एसएसबी कैम्प सेमरहवा के पास ले गयें। वहीं हल्का सिपाही ने फोन कर अपने दो साथी सिपाहियों की बुला लिया। दोनों सिपाही आयें और अपने बाइक से नेपाली शराब निकाल कर हम दोनों को झोले में पकड़ा कर वीडियो बनाने लगे। हम दोनों ने इसका विरोध किया तो मारने-पीटने व गाली देने लगे। सिपाहियों ने कहा अभी शराब में चालान कर रहे हैं, ज्यादा बोलोगे तो चरस में भेज देंगे।
No comments:
Post a Comment