Saturday, 24 August 2024

फर्जी चालान करने पर पीड़ित ने की डीएम से शिकायत

बृजेश कुमार सिंह 

बढ़नी/सिद्धार्थनगर।


ढेबरुआ थाना क्षेत्र के बरगदवा निवासी दयाराम व मुस्तकीम ने बुधवार को डीएम डा0 राजागणपति आर0 को शिकायत पत्र देकर ढेबरुआ थाने में तैनात तीन सिपाहियों पर फर्जी रूप से शराब में चालान करने का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पत्र में दोनों ने बताया कि मंगलवार शाम को हल्का सिपाही ने उन्हें बुलाया और कुछ मदद लेने के बहाने एसएसबी कैम्प सेमरहवा के पास ले गयें। वहीं हल्का सिपाही ने फोन कर अपने दो साथी सिपाहियों की बुला लिया। दोनों सिपाही आयें और अपने बाइक से नेपाली शराब निकाल कर हम दोनों को झोले में पकड़ा कर वीडियो बनाने लगे। हम दोनों ने इसका विरोध किया तो मारने-पीटने व गाली देने लगे। सिपाहियों ने कहा अभी शराब में चालान कर रहे हैं, ज्यादा बोलोगे तो चरस में भेज देंगे।

No comments:

गठित जांच कमेटी द्वारा कार्यों (सड़क) को घोषित किया श्रमदान

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत शोहरतगढ़ के जिम्मेदारों द्वारा भ्रष्टाचार का कारनामा सामने आया है। वहीं पूर्व में निवर्तमान चे...