सरताज आलम
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।
तहसील क्षेत्र शोहरतगढ़ के मेहनौली गांव के पास बानगंगा नहर कैनाल पर बने पुल का एप्रोच क्षतिग्रस्त हो जाने से लोगों के आने-जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। पुल का एप्रोच सही न होने से लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर हैं। क्षेत्र के मेहनौली गांव के पास बानगंगा नहर कैनाल पर सिंचाई विभाग की ओर से करीब तीन वर्ष पूर्व पुल का निर्माण किया गया था। निर्माण के दौरान पुल का एप्रोच सही तरीके से नहीं बनाया गया था, जिससे बारिश के समय बने पुल का एप्रोच क्षतिग्रस्त हो गया और पुल के दोनों छोर पर डाली गई मिट्टी बह गयीं थी। इससे पुल के दोनों किनारों पर कटान होने से इस पुल से हादसे की आंशका हमेशा बनी रहती है। इस पुल के एप्रोच को सही कराने के लिए यहां के लोग कई बार कह चुके हैं पर अभी तक इसको सही नहीं किया गया। इसी क्षेत्र के प्रधान प्रतिनिधि रामू साहनी, डब्लू साहनी, सर्वेश उपाध्याय, चन्दन उपाध्याय, डब्लू साहनी, मोनी, गोविन्द उपाध्याय, विनोद कुमार उपाध्याय, सन्तराम आदि लोगों ने इस क्षतिग्रस्त हुए पुल के एप्रोच को सही कराने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment