Saturday, 24 August 2024

अस्पताल में महिला की मृत्यु के मामले में डीएम से किया शिकायत

अरविन्द उपाध्याय 

बढ़नी/सिद्धार्थनगर।


कस्बा बढ़नी के पचपेड़वा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में आपरेशन के दौरान हुई महिला की मृत्यु के मामले में कस्बा बढ़नी निवासी सागर लाल गुप्ता ने बुधवार को को डीएम व सीएमओ को जनसुनवाई पोर्टल शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता ने कहा कि मृत्यु की जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग की जांच करने गयीं थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अस्पताल संचालक बिना खौफ के अस्पताल संचालन कर रहा है। वहीं स्वास्थ्य टीम की जांच में यह अस्पताल यूनानी विभाग में बर्डपुर क्षेत्र में रजिस्टर्ड है और जांच करने पर सेन्टर पर एलोपैथ की दवाई मिली थी। उसके बाद भी इस अस्पताल पर कोई कार्रवाई नहीं की गयीं। शिकायतकर्ता ने पत्र में डीएम से कहा कि एक चिकित्सक की सलाह पर इटवा थाना क्षेत्र के करहिया गोसाई गांव निवासी 80 वर्षीय ताबरुल के स्वजन बढ़नी कस्बे के पचपेड़वा रोड स्थित निजी अस्पताल पर उपचार कराने के लिए कुछ दिन पहले लेकर आयें हुए थे। चिकित्सक ने महिला को पथरी बताता गया। महिला पहले से ही हृदय रोग से पीड़ित थी। महिला को 10 अगस्त को पथरी के आपरेशन के लिए भर्ती कर लिया गया और 12 अगस्त शाम को महिला का आपरेशन किया गया। उसी दौरान महिला की मृत्यु हो गयीं। अस्पताल संचालक सहित डाक्टर और अन्य स्टाप में हड़कम्प मच गया और अस्पताल में पहले से अन्य भर्ती रोगियों को दूसरे जगह शिफ्ट कर अस्पताल बन्द कर दिया गया। दूसरे दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच की और जांच में कुछ तथ्य के आधार अस्पताल अवैध पाया गया था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस अस्पताल कोई कार्रवाई नहीं किया। कोई कार्रवाई नहीं होने से संचालक ने अस्पताल फिर से खोलकर बैठ गया है।

No comments:

गठित जांच कमेटी द्वारा कार्यों (सड़क) को घोषित किया श्रमदान

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत शोहरतगढ़ के जिम्मेदारों द्वारा भ्रष्टाचार का कारनामा सामने आया है। वहीं पूर्व में निवर्तमान चे...