Wednesday, 14 May 2025

गठित जांच कमेटी द्वारा कार्यों (सड़क) को घोषित किया श्रमदान

सिद्धार्थनगर।

जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत शोहरतगढ़ के जिम्मेदारों द्वारा भ्रष्टाचार का कारनामा सामने आया है। वहीं पूर्व में निवर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता द्वारा किये गये शिकायत पर नगर पंचायत शोहरतगढ़ के वार्ड नं0-11 रघुनाथ नगर में बिना टेण्डर के लगभग 04 से 05 लाख रुपये का निर्माण कार्य हो रहा था, जिसकी सूचना जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर डा0 राजा गणपति आर0 को व्हाट्सएप के माध्यम से अवैध निर्माण को लेकर किया था। जिसपर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल जांच कमेटी गठित करके मौके पर निरीक्षण करने हेतु सम्बम्धित को निर्देश दिया गया था। उक्त के क्रम में सम्बन्धित रिपोर्ट संलग्नक जांच कमेटी द्वारा जिलाधिकारी को प्रस्तुत किया गया। जिसमें यह स्पष्ट रूप से स्पष्ट किया गया है कि पंचायत शोहरतगढ़ के वार्ड नं0-11 रघुनाथ नगर के सभासद द्वारा बताया गया है कि उक्त निर्माण कार्य वार्डवासियों के सहयोग से एवं श्रमदान करके किया जा रहा है। वहीं नगर पंचायत के जेई द्वारा यह बताया गया है कि यह नगर पंचायत के कार्य योजना में ही नहीं सम्मिलित है, जिससे यह स्पष्ट है कि निकाय के जिम्मेदारों द्वारा यह उक्त निर्माण कार्य बिना टेण्डर आदि के मनमानी तरीके से निकाय के जिम्मेदारों द्वारा कराया जा रहा था, जो निर्माण पूर्ण होने के बाद अवैधानिक टेण्डर करके लाखों रुपये का लूट खसोट करने के उद्देश्य से किया जा रहा था, जो जांच के दौरान उक्त सड़क को श्रमदान/दान घोषित कर दिया गया। वहीं नपं शोहरतगढ़ में बिना टेण्डर के इस तरीके का कृत्य किसके संरक्षण में किया जा रहा है या बहुत ही विचारणीय प्रश्न है? 


No comments:

गठित जांच कमेटी द्वारा कार्यों (सड़क) को घोषित किया श्रमदान

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत शोहरतगढ़ के जिम्मेदारों द्वारा भ्रष्टाचार का कारनामा सामने आया है। वहीं पूर्व में निवर्तमान चे...