संविधान बचाने को तैयार है सपा सरकार चमन आरा
बांसी। रोडवेज चौराहे पर पूर्व विधायक लालजी यादव के अगुवाई में नूक्कड सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने अपने संबोधन मे कहा कि जिन मूद्दो पर भाजपा सरकार मे आई थी जैसे बेरोजगारी,न महगाई कम हुआ न ही भर्ष्टाचार कम हुआ न तो महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान दिया यह सरकार गरीबों व किसानों की हितैषी नहीं है ब्लकि चंद अरबपतियों की हितैषी है जिनके 17लाख करोड़ रुपये माफ कर दिया।इस निरंकुश व तानाशाही सरकार को हटाने के लिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कुशल तिवारी जी के चुनाव निशान साइकिल पर बटन दबा कर विजयी बनावे ताकि इंडिया गठबंधन की सरकार बनावें ताकि किसान नवजवान, गरीब,छात्रों,व महिलाओं के सुरक्षा पर काम करें जिससे देश की लोकतंत्र व संविधान सुरक्षित रहें।चमन आरा, मोहम्मद इदरीश पटवारी,आर एस पान्डेय,प्रदीप पान्डेय,डा. बीएन त्रिपाठी ऐडोकेड रामकृपाल मौर्य ने संबोधन किया।इस दौरान किरन शुक्ला, राधेमोहन शर्मा, शेखर शुक्ल,शारुखांन ,जवहिर यादव,ज्योतिमा पान्डेय सहित तमाम सपा नेता कार्यकर्ता व जनता मौजूद रहे । नुक्कड सभा का संचालक शिवम शुक्ल ने किया।
No comments:
Post a Comment