Friday, 17 May 2024

मनरेगा में फर्जीवाड़े का खेल, बिना काम 55 मजदूरों की लगी हाजिरी

* मनरेगा के तहत मजदूरों की जगह जेसीबी से हुई खुदाई।

* सचिव अंकित कुमार शुक्ला ने जाहिर किया अनभिज्ञता, उसके बाद बन्द हो गयी जेसीबी।

* 10 दिनों पहले काम करने वालों में दो नाबालिग बच्चे भी शामिल।

सरताज आलम 

सिद्धार्थनगर। 


ग्राम पंचायत बरगदी के टोला अहिरौली का जस का तस पोखरा।

जनपद सिद्धार्थनगर के विकास खण्ड बर्डपुर में इन दिनों मनरेगा का कार्य सुर्खियां बटोर रहा है। विभागीय पोर्टल पर मजदूरों का काम करते फर्जी फोटो लगाकर मस्टर रोल भरा जा रहा है। जबकि धरातल पर एक भी मजदूर कार्य नहीं करते और सैकड़ो मजदूरों की हाजिरी चलती रहती है।

पोखरे पर 6 मई से 13 मई तक फर्जी 55 मजदूरों की हुई आनलाइन मॉनिटरिंग

ताज़ा मामला विकास खण्ड बर्डपुर के ग्राम पंचायत बरगदी का प्रकाश में आया है। इसकी चर्चा क्षेत्र में जोर शोर से हो रही है। ग्राम पंचायत बरगदी के टोला अहिरौली गांव में महेश के घर के पास पोखरे की खुदाई का कार्य 14 मई मंगलवार शाम तक ज़रा सा भी नहीं हुआ है, पोखरा जस का तस बना हुआ है। मनरेगा के तहत इस पोखरे पर 6 मई से 13 मई तक 55 मजदूरों की आनलाइन मॉनिटरिंग फर्जी फोटो से की गयीं है जबकि हकीकत में मौके पर 14 मई तक एक भी मजदूर ने इस पोखरे पर काम नहीं किया है। 

15 मई को दो मजदूर और दो नाबालिग बच्चे पहुंचे काम करने 

 दो नाबालिग मनरेगा मजदूर (सिकन्दर और रेखा) व दो मनरेगा मजदूर (विजय चौधरी और मीरा देवी)।

बुद्धवार (15 मई) को दो मजदूर और दो नाबालिग बच्चे काम करने के लिए पहुंचे, जिनसे बात करने पर मीरा देवी ने बताया कि अभी तक काम नहीं हुआ था, आज पहली बार काम करने आयें हैं और हम चार लोग हैं। विजय चौधरी ने बताया कि आज से काम चालू हुआ है। आज पहला दिन है, इससे पहले कोई काम यहां पोखरे पर नहीं हुआ है। वहीं काम करने आयीं 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची रेखा ने बताया कि वह भी काम करने आयीं है और आज पहला दिन है। दूसरे नाबालिग 16 वर्षीय लड़के सिकन्दर ने बताया कि वह भी आज काम करने आया है। आज पहला दिन है, अभी तक इस पोखरे पर कोई काम नही हुआ था।

रिपोर्टर से बीडीओ, ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान से हुई बात 

इस सम्बन्ध मे बीडीओ बर्डपुर का कहना है कि जांचकर कार्यवाही की जायेगी। मनरेगा के तहत मजदूरों की जगह गुरुवार की रात पोखरे में जेसीबी से खुदाई करवायीं जा रही थी। इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायत सचिव अंकित कुमार शुक्ला से बात करने पर उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर किया। और सुबह ग्राम प्रधान से बात करके वस्तुस्थिति से अवगत कराने की बात कही। इसके थोड़ी ही देर बाद पोखरे पर जेसीबी से चल रही खुदाई बन्द करके मशीन हटा दी गयी।



No comments:

जिलाध्यक्ष ने समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री से की मुलाकात

अनूप पुरी  सिद्धार्थनगर।   बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के साथ जिलाध्यक्ष                        सिद्धार्थनगर श्याम सुन्दर चौधर...